India News (इंडिया न्यूज), Accused Arrested For Raping A 6-Year-Old Girl : पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पड़ोसी दिनेश को वारदात के 18 घंटे के दौरान मंगलवार शाम को स्काईलार्क रोड पर गंदा नाला के पास से काबू किया।
थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दिनेश ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
खाली कमरे में ले गया और वहां उसके साथ मारपीट कर डराया
थाना तहसील कैंप में महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली है और हाल में पानीपत की एक कॉलोनी में किराये का कमरा लेकर परिवार सहित रह रही है। पति मजदूरी करता है। 21 जुलाई की रात वह बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। पति बाहर आंगन में सो रहा था। देर रात 6 वर्षीय बेटी ने रोते हुए उसे जगाया। बेटी ने रोते हुए उसे बताया गली में रहने वाला एक आदमी उसे उठाकर सामने वाले खाली कमरे में ले गया और वहां उसके साथ मारपीट कर डराया।
बेटी की पहनी हुई निक्कर उसके शरीर पर नहीं थी और खून से सनी हुई थी
बेटी ने कहा अब उसके पेट में दर्द हो रहा है। उसने देखा बेटी की पहनी हुई निक्कर उसके शरीर पर नहीं थी और खून से सनी हुई थी। उसने बेटी से पूछा कि यह किसने किया। तभी बेटी उसे सामने वाले मकान के खाली कमरे में ले गई और बताया उस आदमी ने यहा उसके साथ मारपीट की और चिल्लाने पर मारने की बात कही। तभी पति ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गई। बच्ची को दाखिल करा दिया। महिला ने शिकायत में बताया आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम किया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 64(1) 65(2) 140(3) 351(3) 115(2) व पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।