प्रवीण वालिया, करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Karnal Administration Takes Big Action Against Illegal Colonies : जिला नगर योजनाकार गुंजन ने बताया कि जिले में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है। अवैध कॉलोनियों व निर्माणकर्ताओं पर एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
7 अवैध कॉलोनियों पर गिरी गाज
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि गत दिवस करनाल में 7 अवैध कॉलोनियों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
1. सैक्टर-16, अंबेडकर भवन के पास (लगभग 2.5 एकड़)
पक्की सड़कें
सीवरेज सिस्टम
बिजली के खंभे
2. दून वैली कॉलेज के पास (लगभग 2.5 एकड़)
पक्की सड़कें
सीवरेज सिस्टम
बिजली के खंभे
3. मंगल कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे (लगभग 3.5 एकड़)
कच्ची सड़कें
4. मंगल कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे (लगभग 1.5 एकड़)
कच्ची सड़कें
5. रामदेव कॉलोनी के पीछे (लगभग 4.5 एकड़)
कच्ची सड़कें
6. रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे (लगभग 1 एकड़)
1 डी.पी.सी.
कच्ची सड़कें
7. रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे (लगभग 3 एकड़)
15 डी.पी.सी.
पक्की सड़कें
आमजन से अपील
जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में कोई भी निर्माण न करें, अन्यथा कार्यालय द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
वैध कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें
उन्होंने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि लोग डीलरों के जाल में न फंसें और केवल शहर में बनी वैध कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदकर घर बनाएं। साथ ही, डीलरों से अपील की गई कि वे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हरियाणा चंडीगढ़ से लाइसेंस लेकर ही कॉलोनी विकसित करें ताकि आमजन को सुरक्षित और वैध लाभ मिल सके।