प्रवीण वालिया-करनाल, India News (इंडिया न्यूज), Four Illegal Dairies Sealed On Karnal : नगर निगम करनाल ने शहर में चल रही अवैध डेयरी संचालन के विरुद्ध शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत शहर की 4 डेयरियों को सील किया गया। ये डेयरी संचालक पिंगली डेयरी शिफ्टिंग कॉम्प्लेक्स में निर्माण होने के बावजूद अपनी डेयरियों को शहर से स्थानांतरित नहीं कर रहे थे। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
पशुओं की जब्ती और जुर्माना
नगर आयुक्त ने बताया कि सील की गई डेयरियों से 6 पशु (4 बड़े व 2 छोटे) कब्जे में लिए गए हैं। पशुओं के मालिकों पर कुल 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
प्रति बड़ा पशु: ₹10,000
प्रति छोटा पशु: ₹5,000
यह राशि वसूलने के बाद ही पशुओं को छोड़ा जाएगा।
सील की गई डेयरियों के स्थान
डॉ. शर्मा ने जानकारी दी कि जिन डेयरियों को सील किया गया है, वे निम्नलिखित स्थानों पर स्थित थीं:
राम नगर क्षेत्र, लाठर रोड स्थित अम्बेडकर पार्क के पास — 2 डेयरियां
ज्योति नगर — 1 डेयरी
शिव कॉलोनी, गली नंबर 9 — 1 डेयरी
डेयरी सील की कार्रवाई हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 333, तथा पशुओं की जब्ती की कार्रवाई धारा 332 के तहत की गई है।
पशुओं की टैगिंग व गौशाला में स्थानांतरण
पशुओं को जब्त करते समय मौके पर ही पशुपालन विभाग की टीम द्वारा टैग लगाए गए ताकि पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रहे। जब्त किए गए सभी पशुओं को फूसगढ़ स्थित गौशाला में भेज दिया गया है।
डेयरी शिफ्टिंग के लिए नगर निगम की सुविधाएं
निगमायुक्त ने बताया कि डेयरी संचालकों को कई बार नोटिस जारी किए गए थे और पिंगली डेयरी कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरण के लिए कहा गया था, लेकिन उनकी ओर से अनदेखी की गई।
नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाएं:
बिजली और पानी के कनेक्शन
सड़कों का निर्माण
स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
फाउंडेशन हेतु 3 फुट मिट्टी की मुफ्त भरपाई
अब तक करीब 35 डेयरियां कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट हो चुकी हैं, जबकि 80 डेयरियां निर्माणाधीन हैं।
स्वच्छता व कानून व्यवस्था हेतु चेतावनी
नगर आयुक्त ने कहा कि इस कार्रवाई से शहर में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी डेयरी संचालक निर्धारित स्थल पर शिफ्ट नहीं करेगा, उसकी डेयरी सील की जाएगी और पशु कब्जे में लिए जाएंगे।
कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण
आज की कार्रवाई का नेतृत्व उप निगम आयुक्त अभय सिंह व ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं कार्यकारी अभियंता ओ.पी. करदम ने किया।
टीम में निम्न अधिकारी मौजूद रहे:
सचिव: बल सिंह
नायब तहसीलदार: राम कुमार
सहायक: मनोज मान व प्रदीप शर्मा
मुख्य सफाई निरीक्षक: सुरेंद्र चोपड़ा
सफाई निरीक्षक: मनदीप सिंह
अन्य स्टाफ व भारी पुलिस बल।