India News (इंडिया न्यूज), State Level Painting Competition : प्रदेश सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘कल्पना को छूने दो आसमान’ थीम के साथ राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त 2025 को पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया
पानीपत जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील बस्ताड़ा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो आयु वर्गों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को “स्टोरी टेलिंग” विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को “माई विजन” विषय पर चित्र बनाना होगा।
इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई, 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
डीआईपीआरओ ने बताया कि दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹7100, द्वितीय पुरस्कार ₹5100 तथा तृतीय पुरस्कार ₹2100 निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए प्रतिभागी क्यूआर कोड स्कैन करें या artandculturalafairshry@gmail.com पर ईमेल भेजें।