Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > सोहना का जवान प्रीतम सिंह लेह में ड्यूटी के दौरान हुआ शहीद, ऑक्सीजन कम होने की वजह से अचानक बिगड़ी तबीयत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सोहना का जवान प्रीतम सिंह लेह में ड्यूटी के दौरान हुआ शहीद, ऑक्सीजन कम होने की वजह से अचानक बिगड़ी तबीयत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

हरियाणा के सोहना के अभयपुर गांव निवासी जवान प्रीतम सिंह (34) लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। प्रीतम सिंह 14 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। आज उनका पार्थिव शरीर को सैन्य टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव अभयपुर में लाया गया, जहां में वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोषों के बीच उनको गांव की शमशान भूमि तक ले जाया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 12 वर्षीय पुत्र प्रतीक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 24, 2025 18:58:16 IST

India News (इंडिया न्यूज), Martyr Pritam Singh : हरियाणा के सोहना के अभयपुर गांव निवासी जवान प्रीतम सिंह (34) लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। प्रीतम सिंह 14 साल पहले भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। आज उनका पार्थिव शरीर को सैन्य टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव अभयपुर में लाया गया, जहां में वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोषों के बीच उनको गांव की शमशान भूमि तक ले जाया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के 12 वर्षीय पुत्र प्रतीक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। 

हवलदार शहीद प्रीतम सिंह लेह की 5014 एएससी बटालियन में तैनात थे

बताया जा रहा है प्रीतम लेह में ड्यूटीापर तैनात थे, की ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन कम होने की वजह से प्रीतम सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, उनको तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि हवलदार शहीद प्रीतम सिंह फिलहाल लेह की 5014 एएससी बटालियन में तैनात थे। इनके पिता, चाचा व ताऊ भी भारतीय सेना में रहकर देश के लिए समर्पित रह चुके है। प्रीतम अपने पीछे पत्नी, 12 वर्षीय बेटे प्रतीक व 9 वर्षीय बेटी पंछी छोड़ गए हैं। वहीं  ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद प्रीतम सिंह के नाम से किए जाने की मांग उठाई है। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?