India News (इंडिया न्यूज), Police Is In Alert Mode : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अलर्ट मोड में है। अपराध की सूचना पर त्वरित व सटीक कार्रवाई के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अधिकारियों की टीम तैनात की गई। इसी के साथ सीलिंग प्लान में बदलाव कर नए सिरे से नाकेबंदी प्लान बनाकर नाकाबंदी करवा चेकिंग करवाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मंगलवार को जिला सचिवालय परिसर में कंट्रोल रूम में तैनात सभी अधिकारियों की कार्यशैली को परखा और दिशा निर्देश दिए।
सूचना मिलते ही वीटी कर त्वरित व स्टीक कार्रवाई अमल में लाई जाए
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने अपराध पर अंकुश लगाने पर जोर देत हुए कड़े निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही वीटी कर त्वरित व स्टीक कार्रवाई अमल में लाई जाए। संवेदनशील घटना घटीत होने की सूचना मिलने पर तुरंत सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी करवाए। इसके लिए सभी थाना प्रभारी, क्राईम युनिट प्रभारी, चौकी इंजार्च, पीसीआर, राईडर, ईआरवी को निर्देश दिए गए है, ताकि अपराध पर तुरंत शिकंजा कसा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा इसमें लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीलिंग प्लान का सीधा अर्थ : जिले की सीमा में अपराधी अपराध करके सीमा से बाहर भागने न पाए
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा है कि पुलिस का प्राथमिक कार्य व कर्तव्य आमजन की सुरक्षा व अपराधों पर नियंत्रण रख कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना है। सीलिंग प्लान का सीधा अर्थ है कि जिले की सीमा में अपराधी अपराध करके सीमा से बाहर भागने न पाए और सीलिंग प्लान के अनुसार लगाई गई नाकाबंदी अनुसार अपराधी पकड़े जाए।
सभी 68 स्थानों पर नाकाबंदी करके जिले की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा
अगर कोई भी संवेदनशील घटना जिले के किसी भी हिस्से में घटित होती है या होने की संभावना है तो सूचना मिलने पर कंट्रोल रूप से मैसेज जारी होते ही तुरंत सीलिग प्लान के तहत बनाए सभी 68 स्थानों पर नाकाबंदी करके जिले की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। 10 से 15 मिनट के दौरान ही सभी नाके अलर्ट हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जिले में 44 स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जा रही है।