Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > पानीपत जिले के गवर्नमेंट कॉलेज इसराना में कमरों की छतों का गिरा प्लास्टर, बड़ा हादसा टला, जर्जर भवन में गत वर्ष भी हो चुका हादसा, डर के साये में विद्यार्थी

पानीपत जिले के गवर्नमेंट कॉलेज इसराना में कमरों की छतों का गिरा प्लास्टर, बड़ा हादसा टला, जर्जर भवन में गत वर्ष भी हो चुका हादसा, डर के साये में विद्यार्थी

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना स्थित राजकीय कॉलेज के भवन में दो कमरों की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कमरे में छात्र नहीं थे। बड़ा हादसा होते होते टल गया। इससे पूर्व करीब एक वर्ष पूर्व भवन के एक कमरे की छत का प्लास्टर टूट कर गिर चुका है। करीब 26 वर्ष पूर्व कॉलेज के भवन का निर्माण हुआ था जिसमें भवन के ज्यादातर कमरे कंडम हालत में है।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 22, 2025 18:29:48 IST

India News (इंडिया न्यूज), Government College Israna : हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना स्थित राजकीय कॉलेज के भवन में दो कमरों की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। गनीमत रही कि उस समय कमरे में छात्र नहीं थे। बड़ा हादसा होते होते टल गया। इससे पूर्व करीब एक वर्ष पूर्व भवन के एक कमरे की छत का प्लास्टर टूट कर गिर चुका है। करीब 26 वर्ष पूर्व कॉलेज के भवन का निर्माण हुआ था जिसमें भवन के ज्यादातर कमरे कंडम हालत में है।

पुराने भवन में ज्यादातर कमरे की बरसात में टपकती रहती है छत

हालांकि कॉलेज के नए भवन का निर्माण शुरू हो चुका है। नए भवन को तैयार होने में अभी काफी समय लग सकता है। छात्रों का कहना है कि नए भवन बनने तक विभाग कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें। पुराने भवन में ज्यादातर कमरे की छत बरसात में टपकती रहती है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ हरिओम ने बताया कि बरसात की वजह से कई कमरों की छत का प्लास्टर टूट कर गिरा है, छत भी टपकती है। दोनों कमरों को एहतियात के तौर पर बंद किया गया है। कमरों की छत का प्लास्टर टूटने की सूचना पंचायत विभाग व उच्चतर शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?