India News (इंडिया न्यूज), Panipat Refinery News : रिफाइनरी फाटक से काबड़ी की ओर जाने वाले लिंक रोड पर रजबाहे की पुलिया की दोनों पैरापेट दीवारें (सुरक्षा दीवार) टूटी हुई हैं। दीवारें टूटने की वजह से हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। अमृत सिंह, वजीर सिंह, मुकेश, शीशपाल, नरेश, श्याम लाल, नरेंद्र सिंह, जोगिंदर आदि स्थानीय लोगों ने बताया कि रिफाइनरी फाटक से काबड़ी की ओर जाने वाले लिंक रोड़ पर बजीदा डिस्टीब्यूटरी पड़ती हैं।
रिफाइनरी को जोड़ने वाला लिंक रोड काफी व्यस्त
यह हरियाणा सिंचाई विभाग पानीपत के अन्तर्गत आती है। रजबाहे की पुलिया की दोनों पैरापेट दीवारें टूट कर पुलिया के समतल हो चुकी हैं। और पुलिया की दीवारें न होने के कारण हर समय दुर्घटना होने का डर सताता रहता हैं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि रिफाइनरी को जोड़ने वाला लिंक रोड काफी व्यस्त है।
जिस पर हर समय काफी संख्या में छोटे-बड़े साधनों की आवाजाही रहती है। कई बार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रजबाहे मे गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है, कि इस पुलिया की पैरापेट दीवारों को ठीक करवाया जाएं। ताकि कोई घटना न हो।