Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > ‘पानीपत आइडल’ का आयोजन, 40 स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग, अभिनेता रविंद्र कुहाड़ ने की शिरकत, बोले- ज़ोरा फिल्म जरूर देखें, इसकी स्टोरी सभी को पसंद आएगी

‘पानीपत आइडल’ का आयोजन, 40 स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग, अभिनेता रविंद्र कुहाड़ ने की शिरकत, बोले- ज़ोरा फिल्म जरूर देखें, इसकी स्टोरी सभी को पसंद आएगी

एसडी पीजी कॉलेज में  रविवार को पानीपत आइडल का आयोजन जोन तुर्की व राजन पासवान टीम की ओर से किया गया। इसमें जिले के करीब 40 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जोरा फिल्म के अभिनेता रविंद्र कुहाड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही मिस्टर इंडिया फाइनल लिस्ट एक्टर एवं मॉडल सचिन नरवाल और टीवी अभिनेत्री मिस मुख्ता आनंद ने कार्यक्रम में आकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: 2025-08-03 18:34:24

India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : एसडी पीजी कॉलेज में  रविवार को पानीपत आइडल का आयोजन जोन तुर्की व राजन पासवान टीम की ओर से किया गया। इसमें जिले के करीब 40 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जोरा फिल्म के अभिनेता रविंद्र कुहाड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। साथ ही मिस्टर इंडिया फाइनल लिस्ट एक्टर एवं मॉडल सचिन नरवाल और टीवी अभिनेत्री मिस मुख्ता आनंद ने कार्यक्रम में आकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। 

रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म

जोरा फिल्म के अभिनेता रविंद्र कुहाड़ ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोमांस और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक बेटा अपने पिता को ढूंढता है। रविंद्र कुहाड़ ने कहा कि इस फिल्म की स्टोरी सभी को पसंद आएगी और सभी शहर वासियों से मैं अपील करता हूं कि 8 अगस्त को इस फिल्म को देखने जरूर जाएं और मेरा और मेरी टीम का हौसला बढ़ाएं। 

नार्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव रमेश यादव और पानीपत बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं पानीपत युवा संगठन के प्रधान शशि कपूर ने बताया कि भाई रविंद्र कुहाड़ बहुत ही मेहनती इंसान है, जो कि किसान परिवार से संबंध रखते हैं। इन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की है। बहुत कम लोग यहां तक पहुंच पाते हैं यह सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है। 

सभी शहर वासियों के लिए गर्व की बात

इनके द्वारा किया गया यह काम हम सभी शहर वासियों एवं देशवासियों के लिए गर्व की बात है। जिसके लिए हम सभी और हमारी टीम ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर आरएसएस हरियाणा के प्रान्त प्रचार महेंद्र कंसल, पानीपत बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन एवं पानीपत युंवा सगठन के प्रधान शशि कपूर, नार्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के जर्नल सैकटरी शेरू उस्ताद, मेयर कोमल सैनी, भाजपा नेता अशोक आर्य, पार्षद जयदीप अरोड़ा, रोकी गहलोत, भाजपा नेता संजय अग्रवाल, मालति अरोड़ा, राहुल सेठी, उदय खन्ना, राजन सरदार, रमन ओबरॉय, पूर्व बावा, सविता आर्य, मुकेश मास्टर, चिराग भराडा, हिमांशु भराडा व कई सामजसेवी व कई नेता गण मौजूद रहे।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?