India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला में बारिश की स्थिति बिल्कुल सामान्य है, बारिश के पानी से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नही मिली है,जिले में हर स्थिति पर नजर रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं
सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बताया जिले के कुछ क्षेत्र से यमुना नदी बहती है नदी के आसपास पानी का कटाव न हो इसके पहले से ही व्यापक प्रबंध किए गए हैं उन्होंने बताया आज रविवार को यमुना नदी में करीब 5.75 लाख क्युसिक पानी बह रहा है जबकि यमुना के पानी की क्षमता 7 लाख के करीब है जिले के किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन हर स्थिति को संभालने के लिए सजग है।
नागरिकों से सहयोग का आह्वान
डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने नागरिकों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में नालियां और पानी निकासी के रास्ते बंद हो जाते हैं इसीलिए पॉलिथीन ,प्लास्टिक की खाली बोतल व अन्य प्लास्टिक कचरा, कूड़ा आदि जल निकासी नालों व खुले में न डालें। इससे जल निकासी नाले अवरुद्ध होते हैं और शहर दूषित होता है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा सकता है। कूड़े को निर्धारित स्थानों पर ही डालें और नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान को लेकर चलाए गए वाहनों में ही आमजन कूड़ा डालें।