Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने मानसून सत्र के दूसरे दिन पानीपत में टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी बनाने की रखी मांग, शहर से बाहर बैंक स्क्वायर की भी उठाई मांग

पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने मानसून सत्र के दूसरे दिन पानीपत में टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी बनाने की रखी मांग, शहर से बाहर बैंक स्क्वायर की भी उठाई मांग

पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्य काल के दौरान विधानसभा के पटल पर पानीपत में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पानीपत में कई विकास कार्य हुए हैं और कई कार्य चल रहे हैं। पानीपत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री होने की वजह से प्रवासी मजदूर ज्यादा हैं।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 25, 2025 18:24:40 IST

India News (इंडिया न्यूज), Panipat City MLA Pramod Vij : पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शून्य काल के दौरान विधानसभा के पटल पर पानीपत में चल रहे निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पानीपत में कई विकास कार्य हुए हैं और कई कार्य चल रहे हैं।

पानीपत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री होने की वजह से प्रवासी मजदूर ज्यादा हैं। अतः उनके ठहरने हेतु लेबर हॉस्टल की मांग करते हैं। विज ने विधानसभा पटल पर पानीपत में चल रहे लंबित कार्यों को जल्द पूर्ण करने की भी मांग विधानसभा में रखी।

  • यूएचबीवीएन कार्यालय का नया भवन बनाने की भी विधानसभा में रखी मांग

ड्रेन न. 1 के विकसित करने की मांग विधानसभा के पटल पर रखी

इस क्रम में विधायक ने सेक्टर 11-12 एवं बिशन स्वरुप कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम में सुधार, रैनीवेल प्रोजेक्ट, टाउनशिप कम्युनिटी हॉल के निर्माण, वर्किंग वीमेन हॉस्टल, लेबर हॉस्टल, अनाथालय (लड़कों एवं लड़कियों के लिए), वृद्धाश्रम, ईएसआई हॉस्पिटल के निर्माण, गोहाना रोड रेलवे ओवरब्रिज की फॉर लेनिंग, यूएचबीवीएन कार्यालय का नया भवन, जीटी रोड पर ट्रैफिक कम करने के लिए बैंक स्क्वायर, ऑटोमोबाइल मार्केट की शहर से बाहर शिफ्टिंग, टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी, बजट सत्र में हुई घोषणा के अनुसार 250 करोड़ की लागत से एक्जीबिशन हॉल, ड्रेन न. 1 के विकसित करने की मांग विधानसभा के पटल पर रखी। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?