Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कालका विस क्षेत्र में किया कई विकास कार्यों का शिलान्यास, पौधारोपण कर कालका को हरा भरा स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी दिया संदेश

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कालका विस क्षेत्र में किया कई विकास कार्यों का शिलान्यास, पौधारोपण कर कालका को हरा भरा स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी दिया संदेश

कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने आज कालका विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसके तहत वार्ड 12 में शमशान घाट, रामबाग की रिटेनिंग वॉल का निर्माण ₹15.70 लाख की लागत से होने जा रहा है, उसका शिलान्यास किया। वार्ड 08 शिव कॉलोनी (रानी का बाग के पास) ₹12.80 लाख की लागत से बनने वाले 80 मिमी इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 1, 2025 18:39:19 IST

India News (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने आज कालका विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिसके तहत वार्ड 12 में शमशान घाट, रामबाग की रिटेनिंग वॉल का निर्माण ₹15.70 लाख की लागत से होने जा रहा है, उसका शिलान्यास किया। वार्ड 08 शिव कॉलोनी (रानी का बाग के पास) ₹12.80 लाख की लागत से बनने वाले 80 मिमी इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया।

Shaktirani

जनता की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध

वार्ड 02 – टिब्बी मोहल्ला में ₹10.62 लाख की लागत से बनने वाले नाले सहित गली व रिटेनिंग वॉल निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। वहीं वार्ड कालका नगर परिषद के वार्ड न. 25 की ड्रीम वर्ल्ड कॉलोनी में ₹247.97 लाख की लागत से ISI मार्क 80 मिमी इंटरलॉकिंग ब्लॉक से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि कालका का संपूर्ण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है और जनता की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।  

Shaktiranisharma1 1

पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और पौधारोपण किया

इसी के साथ आज हाउसिंग बोर्ड, कालका में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित “एक पेड़ – माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और पौधारोपण किया। इस मौके पर विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कालका को हरा भरा स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी संदेश दिया। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?