Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > करनाल के जेनिसिस समूह ऑफ़ संस्थान और विद्यालय द्वारा पटना में “शिक्षा की शक्ति” का हुआ धमाकेदार आगाज़, करनाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे 400 से ज्यादा बिहारी छात्र

करनाल के जेनिसिस समूह ऑफ़ संस्थान और विद्यालय द्वारा पटना में “शिक्षा की शक्ति” का हुआ धमाकेदार आगाज़, करनाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे 400 से ज्यादा बिहारी छात्र

शिक्षा के महत्व और करियर मार्गदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेनिसिस समूह ऑफ़ संस्थान और विद्यालय द्वारा आज सहज हवेली, अशियाना-दीघा रोड, पटना में करियर विकास योजना चर्चा – शिक्षा की शक्ति विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 24, 2025 19:52:52 IST

प्रवीण वालिया, पटना/करनाल, India News (इंडिया न्यूज),Karnal Genesis Group : शिक्षा के महत्व और करियर मार्गदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जेनिसिस समूह ऑफ़ संस्थान और विद्यालय द्वारा आज सहज हवेली, अशियाना-दीघा रोड, पटना में करियर विकास योजना चर्चा – शिक्षा की शक्ति विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • पढ़ाई और मेहनत से हर सपना होगा पूरा : डीएसपी अभिजीत कौर
  • पटना में “शिक्षा की शक्ति” का हुआ धमाकेदार आगाज़
  • जेनिसिस समूह का संकल्प है “बिहार से निकलेंगे सबसे अधिक आईएएस आईपीएस और डॉक्टर”
  • करनाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे 400 से ज्यादा बिहारी छात्र : “डॉक्टर-इंजीनियर बनने की राह पर”

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिजीत कौर, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी), पटना उपस्थित रहीं। साथ ही – जितेंद्र सिंह (प्रबंध निदेशक, जेनिसिस समूह), प्रकाश जोशी (निदेशक, करनाल अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय), आचार्य पवन त्रिपाठी (प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता), समाजसेवी देवेंद्र मोहन सिंह तथा अन्य गणमान्य अतिथि भी इस मौके पर मौजूद रहे।

Knlnews24

प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान

इस अवसर पर आईआईटी पटना, एम्स पटना और एनआईटी पटना के मेधावी छात्रों को मोबाइल फोन, नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डीएसपी अभिजीत कौर का संदेश

मुख्य अतिथि अभिजीत कौर ने कहा कि बिहार की धरती मेहनतकश लोगों की है और यहां के युवा अपनी मेहनत और पढ़ाई के दम पर ऊँचे पदों तक पहुँच रहे हैं। महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि छात्राएं और अधिक शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन सकें।”l

जेनिसिस समूह के निदेशक का वक्तव्य

जितेंद्र सिंह, प्रबंध निदेशक, जेनिसिस समूह ने कहा कि बिहार के लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इसी वजह से यहां से सबसे ज्यादा आईएएस/आईपीएस अधिकारी निकलते हैं। अब बड़ी संख्या में यहां के बच्चे आईआईटी और एम्स जैसी संस्थाओं में भी प्रवेश पा रहे हैं। हमारे करनाल अंतर्राष्ट्रीय (आवासीय) विद्यालय में 400 से अधिक छात्र बिहार से पढ़ाई कर रहे हैं, जो भविष्य में डॉक्टर और अभियंता बनेंगे।

मंच संचालन एवं प्रेरणादायक संदेश

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता आचार्य पवन त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक संतुलन बनाए रखने, समय का सही उपयोग करने और बिना दबाव सफलता पाने के सूत्र बताए।

अन्य अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर समाजसेवी देवेंद्र मोहन सिंह, धीरज कुमार, रणजीत, राकेश कुमार, मणि शंकर सिंह, मोहम्मद अज़मुद्दीन, राजा मंडल और राज भूषण ठाकुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रकाश जोशी (निदेशक, करनाल अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय) और संजय कुमार (विपणन प्रबंधक) ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?