India News (इंडिया न्यूज), Jind News : हरियाणा के जींद जिले के लोग दहशत में जी रहे हैं, क्योंकि करीब डेढ़ महीने से यहां हर दूसरे-तीसरे दिन एक हत्या की वारदात हो रही है। लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था बिलकुल ठप्प हो चुकी है और अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रह हैं। मात्र 16 हत्याएं इस बात का सबूत है कि अपराधी किस्म के लोगों में पुलिस या कानून का कोई खौफ नहीं है।
अधिकांश घटनाएं आपसी रंजिश, गैंगवार और संपत्ति विवाद से जुड़ी बताई जा रही
बता दें कि जींद जिले में पीछे एक से डेढ़ महीने के अंदर करीब 16 हत्या की वारदात हुई है, जिनमें अधिकांश घटनाएं आपसी रंजिश, गैंगवार और संपत्ति विवाद से जुड़ी बताई जा रही हैं। वहीं इस घटनाओं में 24 जून 2025 को 24 घंटे के अंदर भिड़ताना, सफा खेड़ी और जोगेंद्र नगर में हुई तीन हत्याओं ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा और डर का माहौल पैदा कर दिया है।
जिले में भय का माहौल
बता दें कि 24 घंटे के अंदर इन तीन हत्याओं में जोगेंद्र नगर में साहिल नामक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई, जबकि उचाना के सफा खेड़ी में आपसी रंजिश के कारण एक अन्य हत्या हुई। गैंगवार की बात करें तो खरक रामजी गांव में बिंदर हत्याकांड और ऋषि लोहान हत्याकांड ने भी जिले में भय का माहौल बनाया है। हाल ही में, गुरुवार देर रात चाबरी गांव के सरपंच रोहतास की पिंडारा से रधाना गांव के बीच कुछ लोगों ने रास्ता रोककर उनकी पिस्तौल छीन ली और उनकी हत्या कर दी।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं से जहाँ लोग सहमे हुए
इस प्रकार की लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से जहाँ लोग सहमे हुए हैं, वहीँ प्रशासन की कार्यक्षमता पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद एसपी कुलदीप कुमार की कार्यप्रणाली की सराहना की है। उन्होंने कुछ मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयासों की प्रशंसा की। डॉ. मिड्ढा ने विशेष रूप से एसपी के नेतृत्व में चल रही जांच और अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों को सराहा।