India News (इंडिया न्यूज), Subhash Barala : राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष टेररिस्ट के मारे जाने को लेकर खुश नहीं, संसद में हंगामा किया जा रहा है है, विपक्ष वॉकआउट कर रहा है। राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव को लेकर बयान दिया था।
जिसको लेकर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया, बावजूद इसके कांग्रेस हंगामा कर रही है, विपक्ष वर्कआउट कर रहा है।
विपक्ष टेररिस्ट के मारे जाने को लेकर खुश नहीं
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लगता है विपक्ष टेररिस्ट के मारे जाने को लेकर खुश नहीं है। टाइमिंग ऑफ ऑपरेशन महादेव को लेकर सवाल पूछ रहा है। यह क्या बडी विडंबना है। हरियाणा कांग्रेस के संगठन को लेकर भी सुभाष बराला ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जुलाई का पूरा महीना भी बीत गया, मेरी तरफ से मैं हरियाणा कांग्रेस को गुड लक कहना चाहूंगा। हरियाणा कांग्रेस का संगठन कैसे बनेगा ? जिस कांग्रेस में मतभेद नहीं मनभेद है, वहां संगठन निर्माण होना और संगठन निर्माण होने के बाद धरातल पर लागू होना यह बहुत बड़ा सवाल है।