Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों की व्यवस्था को किया गया चाक-चौबंद, हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्रत्येक केन्द्र पर रखी जाएगी पैनी नजर

एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों की व्यवस्था को किया गया चाक-चौबंद, हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से प्रत्येक केन्द्र पर रखी जाएगी पैनी नजर

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पवन शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश भर में जो एचटेट का एग्जाम हो रहा है उसको लेकर तीन जगह पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं एक है  जिला  स्तर परओर दूसरा केंद्र स्तर पर ओर तीसरा हरियाणा बोर्ड में है तीनों जगह से प्रत्येक केंद्र पर नजर रखी जाएगी। एचटेट की जो परीक्षा होगी, उसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: July 30, 2025 16:28:07 IST

India News (इंडिया न्यूज), HTET Exam 2025 : हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पवन शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश भर में जो एचटेट का एग्जाम हो रहा है उसको लेकर तीन जगह पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं एक है  जिला  स्तर परओर दूसरा केंद्र स्तर पर ओर तीसरा हरियाणा बोर्ड में है तीनों जगह से प्रत्येक केंद्र पर नजर रखी जाएगी।

प्रत्येक केंद्र पर हमारी पैनी नजर बनी रहेगी

एचटेट की जो परीक्षा होगी, उसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 3:00 बजे से एग्जाम शुरू हो जाएगा और प्रदेश में हाईटेक सुरक्षा बल का चौकस प्रबंध किया गया है। किसी प्रकार की नकल की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र का जो सीसीटीवी फुटेज है वह हम समय पर चेक करते रहेंगे और प्रत्येक केंद्र पर हमारी पैनी नजर बनी रहेगी। 

कोई विद्यार्थी या अध्यापक नकल करवाता हुआ पकड़ा, तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी

परीक्षा केंद्र पर अगर कोई विद्यार्थी नकल करवाता हुआ या कोई अध्यापक पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्तसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक के द्वारा जो अटेंडेंस बच्चों की या स्टूडेंट की ली गई है वह हम लंबे समय तक अपने पास रखते हैं उनके सभी जो पीछे का बायोडाटा आता है उसका मिलान अच्छे तरीके से किया जाता है। पवन शर्मा ने कहा है कि जैसे ही 30 जुलाई 31 जुलाई को परीक्षा समाप्त होगी, उसके ठीक चार-पांच दिन बाद आंसर-की डाल दी जाएगी।  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?