India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री अकसर अपनी बेबाक टिप्पणियों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते है। आज महिपाल ढांडा भिवानी पहुंचे यहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष को खसम तो राहुल को मंदबुद्धि कह डाला।
शिक्षकों के जल्द तबादले होंगे
गाँवों में जलभराव व विपक्ष द्वारा सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोपों पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा ये बारिश पहली बार नहीं आई, वो खसम (विपक्ष) बताएं कि अपने राजकाज में क्या किया था ? भाजपा सरकार ने एक लाख एकड़ से सेम खत्म की, बाक़ी जगह भी काम करेंगे। साथ ही वादा किया कि शिक्षकों के जल्द तबादले होंगे।
शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी
जिसके बाद किसी स्कूल में भी शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की तबादला पॉलिसी पर गंभीरता से काम कर रहे हैं। इसके लागू होते ही बच्चों की संख्या के हिसाब से किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी और किसी शिक्षक की अनदेखी भी नहीं होगी।