India News (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala : पूर्व उप मुख्यमंत्री चौधरी दुष्यंत चौटाला पूर्व विधायक रविंद्र सिंह मच्छरौली के भाई विक्रम मच्छरौली के स्वर्गवास पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे और साथ ही नरेंद्र सरपंच महराना की माताजी कोकण देवी के निधन पर भी दुख व्यक्त करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे। जब पत्रकारों ने उनसे बात करनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि आज मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं।
किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई
आज लोग पंजाब को तो याद कर रहे हैं लेकिन सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला, रायपुर रानी, काला आंब बहुत सारी जगह है आज हरियाणा भी बाढ़ की चपेट में है।आज किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इसके लिए सरकार को गिरदावरी करवा करके किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की रकम आवंटित करनी चाहिए। उनके साथ प्रदेश राष्ट्रीय महासचिव सुरेश काला, पानीपत के युवा नेता देवेंद्र कादयान सहित कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।