Live
ePaper
Search
Home > State > Haryana > पानीपत डीटीपी के नेतृत्व में चार अवैध कॉलोनियों में चला तोड़फोड़ अभियान, आम जनता से अपील – ऐसी अवैध कॉलोनियों में न खरीदें प्लॉट

पानीपत डीटीपी के नेतृत्व में चार अवैध कॉलोनियों में चला तोड़फोड़ अभियान, आम जनता से अपील – ऐसी अवैध कॉलोनियों में न खरीदें प्लॉट

जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमीत मलिक के नेतृत्व में गांव काबरी, बडौली, ददलाना की राजस्व सीमाओं में स्थित चार अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।

Written By: Anurekha Lambra
Last Updated: August 7, 2025 18:26:11 IST

India News (इंडिया न्यूज), Demolition Drive on Illegal Colonies : जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमीत मलिक के नेतृत्व में गांव काबरी, बडौली, ददलाना की राजस्व सीमाओं में स्थित चार अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया।

सुमीत मलिक ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस अभियान के दौरान नगर निगम पानीपत के सहायक नगर योजनाकार दीपक राणा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

इस अवसर पर डीटीपी सुमीत मलिक ने कहा कि अवैध कॉलोनियों एवं अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे ऐसी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, जिससे उन्हें भविष्य में कानूनी और वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पड़े।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?