India News (इंडिया न्यूज), Chaos Over The Death Of A Teenager : पानीपत की दलबीर कॉलोनी में माँ के साथ मामा के घर पर रह रही एक किशोरी की बीमारी के चलते मौत हो गई। किशोरी की मौत की सूचना पिता को लगी तो उन्होंने माँ और मामा पर किशोरी का सही प्रकार से रखरखाव न करने का आरोप लगाकर नागरिक अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले की सूचना किला थाना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और मृतका के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि किशोरी की माँ और पिता में विवाद है जिस कारण वह अपनी माँ के साथ दलबीर नगर में रहती थी। शव का पोस्टमार्टम कराकर माँ के हवाले किया गया है।
सात साल से बहन का अपने पति से विवाद चल रहा
दलबीर नगर के युवक ने बताया कि उनकी बहन की शादी करीब 17 साल पहले कुरुक्षेत्र जिले में हुई थी। पिछले सात साल से बहन का अपने पति से विवाद चल रहा है। जिस कारण वह उनके साथ मायके दलबीर नगर में रही रह रही है। उनकी 15 साल की भांजी भी उनके साथ ही रहती थी। उनकी भांजी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। जिस कारण बुधवार को भांजी की मौत हो गई। मौत की सूचना पर किशोरी के पिता और उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने मां और मामा पर लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए नागरिक अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
दोनों पक्षों में शव को लेकर जाने के लिए विवाद चलता रहा
हंगामे की सूचना पर किला थाना पुलिस नागरिक अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। काफी देर तक दोनों पक्षों में शव को लेकर जाने के लिए विवाद चलता रहा। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव उनकी मां के सुपुर्द कर दिया। थाना किला प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि किशोरी की बीमारी से मौत हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को किशोरी की मां के सुपुर्द कर दिया है।