India News (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : हरियाणा के पानीपत में बरसत रोड पर स्थित भैंसवाल ड्रेन के पास एक ईंटों से भरी ट्रॉली पलट गई और उसके नीचे ट्रॉली पर सवार युवक नीचे गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। बाद में स्थानीय लोगों ने ट्रॉली के नीचे से युवक को बाहर निकाला और उससे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां पर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बारे में ड्राइवर ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक डेढ़ साल की लड़की का पिता था। पत्नी भी अभी छह माह की गर्भवती थी।
ट्रैक्टर का पहिया धंस गया और ट्रॉली पलट गई, सचिन नीचे दब गया
देवेंद्र सिंह निवासी कांधला यूपी ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है जिसमें बड़ा बेटा 23 वर्षीय सचिन कांधला में ही एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। ईटों से भरी ट्रॉली को खाली करने के लिए दूर-दूर तक जाता था। सोमवार रात को भी वह पानीपत जाने के लिए निकला था। रात करीब पौने 2 बजे ट्रैक्टर ड्राइवर का फोन आया, जिसमें हादसा होने के बारे में बताया। ड्राइवर ने बताया कि जब वे भैंसवाल ड्रेन के पास पहुंचे तो कच्ची सडक़ पर पानी कीचड़ जमा था, जिससे ट्रैक्टर का पहिया धंस गया और ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली के नीचे सचिन दब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के ब्यान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई गई है।