India News (इंडिया न्यूज), Car Caught Fire : पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव पूठर में शोक की लहर फैल गई जब गांव पूठर के विपेंद्र (33) की कार में आग लगने से झुलस कर मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र के होलंबी खुर्द गांव के पास शनिवार देर रात एक कार में आग लग गई। हादसे में कार चला रहे चालक की झुलसकर मौत हो गई, वहीं बगल की सीट पर बैठे शख्स को मामूली चोट आई है। मृतक की शिनाख्त पानीपत निवासी गांव पूठर पानीपत हरियाणा निवासी विपेंद्र (33) के रूप में हुई है।
कार के डिवाइडर में टकराने के बाद हादसा हुआ
वहीं घायल जगबीर निवासी गांव इसराना को मामूली चोट आने से छुट्टी दे दी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार के डिवाइडर में टकराने के बाद हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतक और घायल के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि तकनीकी जांच कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक विपेंद्र पीजीआई खानपुर में बतौर क्लर्क तैनात था। मृतक विपेंद्र अपने पीछे पत्नी सोनिया के अलावा एक लड़का व एक लड़की छोड़ गया है। विपेंद्र की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।