India News (इंडिया न्यूज), Hisar News : हरियाणा के हिसार में कैमरी रोड स्थित राजाराम गार्डन कॉलोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बंद पड़े एक मकान में युवक का शव मिलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने घर से बदबू आ रही थी तो उन्हें शक हुआ और मकान के मालिक अमन को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जब अमन ने मौके पर पहुंचकर मकान को खोलकर देखा तो कमरे में युवक की लाश जमीन पर पड़ी मिली, जिस पर कीड़े रेंग रहे थे।
पिता कैलाश ने हत्या की आशंका जताई
अमन ने डायल 112 पर कॉल किया और डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर आजाद नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मकान और घटना स्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा। एसएफएल टीम ने भी सबुत जुटाने के लिए घर की बारीकी से जांच की। वहीं शव की शिनाख्त गांव लांधड़ी निवासी 23 वर्षीय अभिषेक बिश्नोई पुत्र कैलाश बिश्नोई के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। पिता कैलाश ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस ने उनके बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रक्षाबंधन वाले दिन युवक को आखिरी बार देखा गया था
पड़ोसियों का कहना है कि यह मकान अक्सर बंद रहता था और मृतक युवक पिछले कई दिनों से यहीं रह रहा था। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन युवक को आखिरी बार देखा गया था। वहीं पड़ोसी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह से जब मकान से तेज बदबू आ रही थी, तो मकान मालिक को मौके पर बुलाया गया। इस मामले को लेकर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि युवक को मरे लगभग चार दिन हो चुके थे। मकान को पूरी तरह सील कर दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है।