India News (इंडिया न्यूज), A Five Month Old Girl Died Under Suspicious Circumstances : हरियाणा के पानीपत जिले के नागरिक अस्पताल में एक सात माह की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। वहीं पर इलाज के लिए आए परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पर सीएमओ ने मामले को लेकर जांच करवाने की बात कही है। वहीं पर मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवाया गया।
समय पर इलाज न मिलने के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई
बच्ची के पिता प्रभाकर कुमार निवासी जिला नवादा बिहार हाल पता शक्ति नगर ने बताया कि उसके बच्चे को कुछ नहीं हुआ था, उसके हाथ पर एक छोटी सी गिल्टी निकली हुई थी, जिसको हम डॉक्टर के पास गए थे, और दवाई दे दी थी। अब पता नहीं बच्चे को दवाई देने से कुछ हुआ या फिर किसी कीड़े वगैरह ने काट लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पर्ची कटने के बाद उन्हें इधर उधर भेजा गया और समय पर इलाज न मिलने के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई। वहीं पर सीएमओ विजय मलिक ने बताया कि नागरिक अस्पताल में बच्चों की केयर के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं हैं मामले को लेकर जांच की जाएगी।