Live
ePaper
Search
Home > State > Gujarat > Surat News: गणपति बप्पा के दरबार में चोरी! सूरत में 8 मंडपों से कीमती सामान पार

Surat News: गणपति बप्पा के दरबार में चोरी! सूरत में 8 मंडपों से कीमती सामान पार

Ganesh mandap theft: एक बार फिर साबित हो गया है कि चोरों और लुटेरों की कोई धार्मिक आस्था नहीं होती। मंगलवार की एक ही रात में शहर के कोट इलाके में स्थित 8 गणेश मंडपों में चोरों ने घुसकर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की भक्ति में पहने गए चांदी और तांबे के कलश, दीपक, मूर्तियां और पैसों के हार चुरा लिए।

Written By: shristi S
Last Updated: September 3, 2025 15:17:26 IST

Ganesh Mandap Theft in Surat: गुजरात के सूरत शहर एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात से दहल गया। महिधरपुरा इलाके में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक साथ 8 गणेश मंडपों को निशाना बनाया और चांदी-तांबे के कलश, दीपक, मूर्तियां, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। इस दौरान दारुखाना रोड स्थित एक मंडप में गणेश प्रतिमा को खंडित कर दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया।

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, महिधरपुरा क्षेत्र के दारुखाना रोड और आसपास की गलियों में करीब रात 2 बजे तक भक्त मौजूद थे। उनके जाने के तुरंत बाद दो चोर सक्रिय हुए और एक के बाद एक गली में बने गणेश मंडपों में सेंध लगानी शुरू कर दी। 50 मीटर की दूरी पर स्थित चार गलियों में चार मंडपों को लगातार निशाना बनाया गया। कुल आठ मंडपों से चांदी और पीतल की मूर्तियाँ, दीपक और नकदी चोरी हुई।

CCTV में कैद हुई वारदात

घटना के बाद जब श्रद्धालु सुबह मंडपों में पहुंचे तो चोरी और तोड़फोड़ का दृश्य देखकर हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और अधिकारी मौके पर पहुँचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान की कोशिश कर रही है।

दारुखाना रोड स्थित एक मंडप में गणेश प्रतिमा को खंडित करने की घटना ने श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी चोट पहुँचाई। हालांकि आयोजकों ने तुरंत खंडित मूर्ति का विसर्जन कर श्रद्धापूर्वक नई मूर्ति स्थापित कर दी। बावजूद इसके, भक्तों में गुस्सा और आक्रोश कम नहीं हुआ।

पुलिस और प्रशासन की भूमिका उठे सवाल

घटना के बाद स्थानीय विधायक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। डीसीपी राघव जैन ने बताया कि चोरी के पीछे संगठित गिरोह की भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि जब सरकार ने बड़े गणेश मंडलों में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस व्यवस्था अनिवार्य की है, तो इतनी बड़ी चोरी आखिर कैसे हो गई। लोग इसे पुलिस की बड़ी नाकामी मान रहे हैं।

एक ही रात में आठ गणेश मंडपों में चोरी से पूरे इलाके में तनाव और रोष फैल गया है। भक्त लगातार पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?