Live
ePaper
Search
Home > State > Chhattisgarh > शमशान घाट में देने जा रहे थे इंसान की बलि, मौके पर पहुंचे इलाके के लोग, हालत देख निकल पड़ी चीखें

शमशान घाट में देने जा रहे थे इंसान की बलि, मौके पर पहुंचे इलाके के लोग, हालत देख निकल पड़ी चीखें

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक रूह को कंपकंपा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Written By: Anurag Bisht
Last Updated: July 17, 2025 14:32:29 IST

India News (इंडिया न्यूज),Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ से एक रूह को कंपकंपा देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में स्थित श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ इन बाबाओं के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामान भी मिला है। कहा जा रहा है कि सभी लोग छत्तीसगढ़ से बाहर के रहने वाले हैं। वहीँ कोनी पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और अब इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इतना ही नहीं पता चला है कि ये लोग नरबलि करना चाहते थे। जिसके चलते यहां ग्रामीण लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। श्मशाम घाट में कर रहे थे ये काम जानिए क्या क्या मिला UN में मुस्लिमों की बड़ी हार, भारत और G4 ने बिगाड़ दिया पाक समेत कई इस्‍लामिक देशों का खेल, रोने लगे एर्दोगान और शहबाज black-magic श्मशाम घाट में कर रहे थे ये काम आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया कर रहे 12 लोगों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इनमे चार महिलाएं भी शामिल हैं। वहीँ तलाशी के दौरान इनके पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और अन्य तांत्रिक सामग्रियां बरामद की गईं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के हैं। कोनी पुलिस ने सभी 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने नरबलि की आशंका के चलते श्मशान घाट पर इन संदिग्धों का विरोध किया था। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अमेरिका के मामूली से एक जज ने Trump के अरमानों पर फेरा पानी, भारतीय छात्र को लेकर सुनाया ऐसा फैसला, भारत तक पहुंची गूंज संबंधित खबरें जानिए क्या क्या मिला पुलिसवालों के होश तो तब उड़े जब उन्होंने उनकी तलाशी ली। इस दौरान संदिग्धों के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामग्री बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग किसी इंसान की बलि देना चाहते थे। जिसके शक में ग्रामीण विरोध में उतर आए। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चार महिलाओं समेत सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। अमेरिका के मामूली से एक जज ने Trump के अरमानों पर फेरा पानी, भारतीय छात्र को लेकर सुनाया ऐसा फैसला, भारत तक पहुंची गूंज

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?