Live
ePaper
Search
Home > State > Chhattisgarh > ‘जब कोई नक्सली मारा जाता है तो…’ अमित शाह ने नक्सलियों को लेकर कह दी बड़ी बात, जाने क्या है केंद्र सरकार का प्लान?

‘जब कोई नक्सली मारा जाता है तो…’ अमित शाह ने नक्सलियों को लेकर कह दी बड़ी बात, जाने क्या है केंद्र सरकार का प्लान?

Amit Shah On Naxalites : शाह ने बताया कि 2025 में अब तक कुल 521 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं, जबकि 2024 में 881 ने आत्मसमर्पण किया है। जो आत्मसमर्पण करेंगे, वे मुख्यधारा का हिस्सा बन जाएंगे और जो नहीं करेंगे, उन्हें सुरक्षा बल ले लेंगे।

Written By: Anurag Bisht
Last Updated: July 17, 2025 14:40:18 IST

India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah On Naxalites : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को नक्सलियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई भी खुश नहीं होता। छत्तीसगढ़ सरकार के ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव के समापन समारोह में बोलते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और माओवादी बस्तर के आदिवासी निवासियों के विकास को रोक नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा, बस्तर में जब गोलियां चलती थीं और बम फटते थे, वे दिन अब खत्म हो गए हैं। मैं नक्सली भाइयों से हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का आग्रह करता हूं। आप हमारे अपने लोग हैं। जब कोई नक्सली मारा जाता है तो कोई भी खुश नहीं होता। बस अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं। Amit Shah : देश के सभी मुख्यमंत्रियों को दे दिया बड़ा आदेश, कहा – तुरंत करें ये अपना काम ‘क्षेत्र को विकास की जरूरत’ हथियार उठाकर आप अपने आदिवासी भाइयों और बहनों के विकास को नहीं रोक सकते। उन्होंने प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन को शांति की पेशकश करते हुए कहा। विकास प्रक्रिया का हिस्सा बनने वाले आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को केंद्र और राज्य सरकारों से पूरी सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा, इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल में बस्तर को सबकुछ देना चाहते हैं। बस्तर ने पचास साल से विकास नहीं देखा है। लेकिन यह तभी हो सकता है जब बच्चे स्कूल जाएं और तहसीलों में स्वास्थ्य सुविधाएं हों…जब हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वास्थ्य बीमा हो। उन्होंने कहा कि विकास तभी हो सकता है जब बस्तर के लोग “अपने घरों और गांवों को नक्सल मुक्त” बनाने का फैसला करें। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि जो गांव नक्सलियों को आत्मसमर्पण करवाने और खुद को माओवादी मुक्त घोषित करने में मदद करेंगे, उन्हें एक करोड़ रुपये की विकास निधि मंजूर की जाएगी। उन्होंने कहा, हम नक्सलवाद के खिलाफ दोतरफा दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जो लोग समझते हैं कि विकास के लिए हथियारों, आईईडी और ग्रेनेड की जरूरत नहीं है, बल्कि कंप्यूटर और कलम की जरूरत है, उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। संबंधित खबरें Chhattisgarh Weather News Update: 2 अप्रैल से मौसम में बदलाव, हल्की बारिश और तेज़ हवाओं का असर, जाने मौसम वैज्ञानिकों का क्या कहना… 2025 में अब तक 521 नक्सलियों ने डाले हथियार शाह ने बताया कि 2025 में अब तक कुल 521 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं, जबकि 2024 में 881 ने आत्मसमर्पण किया है। जो आत्मसमर्पण करेंगे, वे मुख्यधारा का हिस्सा बन जाएंगे और जो नहीं करेंगे, उन्हें सुरक्षा बल ले लेंगे। भाजपा सरकार अगले साल मार्च तक देश को लाल आतंक से मुक्त कर देगी। शाह ने कहा कि बस्तर ‘भय’ के बजाय ‘भविष्य’ का पर्याय बन जाएगा। कांग्रेस ने 75 साल तक ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन गरीब ही रहे। बनाए गए चार करोड़ से ज्यादा घर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में गरीबों के लिए चार करोड़ से ज्यादा घर बनाए, 11 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर दिए, 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए, 15 करोड़ घरों में नल का पानी पहुंचाया और 70 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 70 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का भी संकल्प लिया है। शाह ने बस्तर रियासत के पूर्व शासक प्रवीर चंद्र भंज देव को श्रद्धांजलि दी, जिनकी 1966 में हत्या कर दी गई थी। मंत्री ने दावा किया, “प्रवीर चंद्र भंज देव ने आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन और संस्कृति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। तब कांग्रेस के नेता उनकी लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं कर सके और साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।” इससे पहले शाह ने दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। छत्तीसगढ़ में बढ़ती सुरक्षा कार्रवाई, CRPF के सामने 15 नक्सलियों का सरेंडर, कई लाख के इनामी थे बदमाश

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?