412
					
						                    
                
            Bilaspur crime news: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। तोरवा थाना क्षेत्र स्थित क्लाउड स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा (Sex Racket) संचालित किया जा रहा था। शिकायतों के आधार पर सीएसपी गगन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अचानक छापेमारी की और पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया।
महीनों से चल रहा था धंधा
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्पा सेंटर (Spa Center) में अवैध गतिविधियाँ होती हैं। बताया जाता है कि सेंटर की महिला संचालक युवतियों को बेहद कम पैसों के लालच में इस धंधे में धकेल रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मात्र ₹6000 अतिरिक्त देकर लड़कियों को जिस्म बेचने के लिए मजबूर किया जाता था। यह सौदा उनकी मजबूरी और दबाव का फायदा उठाकर कराया जा रहा था।
मुखबिर ने दी सूचना
काफी समय से यह अवैध काम गुपचुप तरीके से चल रहा था। इसी बीच किसी लड़की ने अपने ग्राहक के जरिए इसकी जानकारी बाहर पहुंचाई। मामला आखिरकार मुखबिर तक गया और पुलिस तक खबर पहुँची। सूचना मिलते ही टीम ने बिना देर किए रेड की तैयारी शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस टीम ने स्पा सेंटर पर दबिश दी, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान आधा दर्जन युवतियाँ आपत्तिजनक स्थिति में पाई गईं, जिन्हें तत्काल थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई है।
क्या हैं पुलिस का बयान?
CSP सिटी कोतवाली बिलासपुर, गगन कुमार ने बताया कि हमें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है। इसी सूचना पर रेड की गई। फिलहाल पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ चल रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि सिर्फ युवतियों ही नहीं, बल्कि सेंटर की महिला संचालक और कर्मचारियों से भी पूछताछ होगी। यदि आरोप साबित होते हैं तो देह व्यापार निवारण अधिनियम और मानव तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बिलासपुर शहर के अन्य स्पा सेंटरों पर भी विशेष निगरानी रखने की योजना बनाई गई है।