India News (इंडिया न्यूज), Haryana News : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने टैंकरों से चोरी किया एथेनॉल खरीदने वाले आरोपी को मंगलवार शाम को सनोली रोड स्थित काला आंब मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गढ़ी बेसिक निवासी साजिद के रूप में हुई है। थाना सदर पुलिस व खाद्य एवम आपूर्ति विभाग की सयुक्त टीम ने टैंकर चालकों से चोरी का एथेनॉल खरीदने वाले व टैंकरों से एथेनॉल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का बीती 11 मई को भंडाफोड़ कर गिरोह के चार आरोपियों गांव रसुलाबाद उन्नाव यूपी निवासी नीरज, तहसील कैंप तेज कॉलोनी निवासी प्रवीन, जौरासी खालसा निवासी मेगराज व सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी सोमनाथ उर्फ सोमी को स्काईलार्क मार्केट रोड पर गंदा नाला के नजदीक से गिरफ्तार किया था। Haryana News Haryana News Haryana News : मौके पर बोलेरो पिकअप गाड़ी से 7 ड्रम बरामद किए थे आरोपी पिकअप व बरेजा गाड़ी में सवार होकर आए थे। मौके पर बोलेरो पिकअप गाड़ी से 7 ड्रम बरामद किए थे। जांच करने पर इनमें 6 ड्रम एथेनॉल से भरे व एक आधा था। पूछताछ में चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया था वह टैंकर ड्राइवरों से कम कीमत पर थोड़ा-थोड़ा एथोनॉल खरीकर इक्कठा कर लेते है और कुछ एथेनॉल रात के समय सड़क किनारे खड़े टैंकरों से चारी कर लेते है। Haryana News वह खरीदा व चोरी किया एथेनॉल गांव गढ़ी बेसिक निवासी साजिद को बेच देते आरोपियों ने पूछताछ में बताया था वह खरीदा व चोरी किया एथेनॉल गांव गढ़ी बेसिक निवासी साजिद को बेच देते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद चोरी के एथेनॉल से भरे ड्रम और वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप व बरेजा गाड़ी को कब्जा पुलिस में लेकर खाद्य एवम आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अजय की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में अभियोग दर्ज कर चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर उन्हे जेल भेज दिया था। संबंधित खबरें पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा मामले की जांच सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व उनकी टीम को सौंपी गई थी। सीआईए थ्री पुलिस टीम आरोपी साजिद की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी साजिद को सनौली रोड काला आंब मोड़ से गिरफ्तार किया। Haryana News साजिद चोरी का एथेनॉल कम कीमत पर खरीदकर तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ यूपी में बेच देते थे पूछताछ में आरोपी साजिद ने अपने तीन अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर चोरी का एथेनॉल खरीदने बारे स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए चोरी का एथेनॉल कम कीमत पर खरीदकर यूपी में बेच देते थे। पुलिस ने बुधवार को आरोपी साजिद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार इसके साथी आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Haryana News नवविवाहिता ने लगाया फंदा, परिजनों ने पति सहित ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, बोले – आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही लेंगे शव |
Bhadradri Kothagudem (Telangana) [India], September 19 (ANI): Six members of the outlawed CPI(Maoist) party on…
Islamabad [Pakistan], September 19 (ANI): At least five people were killed and three others injured…
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Karnataka Additional Chief Secretary of the Urban Development Department,…
New York [US], September 19 (ANI): The United States on Thursday vetoed a United Nations…
Sukma (Chhattisgarh) [India], September 19 (ANI): A woman Maoist carrying a reward of Rs 5…
Noida (Uttar Pradesh) [India], September 19 (ANI): In response to SEBI's recent decision to give…