India News (इंडिया न्यूज), WTC Final 2025 Australia vs South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया इस ICC टूर्नामेंट का डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है। अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला यह फाइनल बारिश की वजह से धुल जाता है तो ICC के नियमों के मुताबिक WTC ट्रॉफी किसे मिलेगी, आइए जानते हैं।
अगर WTC फाइनल में बारिश हुई तो?
WTC फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा। यह मैच लॉर्ड्स मैदान पर होगा। इंग्लैंड के इस मैदान पर गर्मी के मौसम में कभी भी बारिश हो जाती है। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर फाइनल मैच के दिन बारिश हुई तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम यह ट्रॉफी जीतेगी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर बारिश या किसी अन्य कारण से यह मैच ड्रा होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब है कि दोनों टीमें ट्रॉफी की हकदार होंगी।
Locked in. Fired up. The captains are ready for the 𝐔𝐥𝐭𝐢𝐦𝐚𝐭𝐞 𝐓𝐞𝐬𝐭 🏆 📸#WTC25 pic.twitter.com/Y36u4N3k7f
— ICC (@ICC) June 8, 2025
क्या WTC फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए 16 जून को रिजर्व किया गया है। अगर बारिश या किसी अन्य कारण से पांच दिन तक खेल बाधित रहता है तो मैच 16 जून को भी होगा। अगर इस दिन भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को इस चैंपियनशिप का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, यह छठा दिन मैच के नतीजे के लिए नहीं है, यह सिर्फ उस समय के लिए है जब बारिश होती है और इसकी वजह से मैच रुक जाता है और खराब मौसम की वजह से पूरा मैच नहीं खेला जा सकता है तो सिर्फ रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।