Live
ePaper
Search
Home > Sports > UTT 2025: जयपुर पैट्रियट्स पहली बार यूटीटी फाइनल में, श्रीजा अकुला और यशांश मलिक की शानदार जीत

UTT 2025: जयपुर पैट्रियट्स पहली बार यूटीटी फाइनल में, श्रीजा अकुला और यशांश मलिक की शानदार जीत

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:11 IST

UTT 2025: इंडियनऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन 6 के पहले सेमीफाइनल में जयपुर पैट्रियट्स ने दबंग दिल्ली टीटीसी को रोमांचक मुकाबले में 8-7 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।

श्रीजा और यशांश बने जीत के हीरो

इस जीत में दो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चमके — श्रीजा अकुला, जिन्होंने निर्णायक मैच में दिया चितले को हराया, और यशांश मलिक, जिन्होंने दबंग दिल्ली के कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी साथियान ज्ञानशेखरन को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

अब फाइनल में होगा बड़ा मुकाबला

अब जयपुर पैट्रियट्स 15 जून को होने वाले फाइनल में डेम्पो गोवा चैलेंजर्स और यू मुम्बा टीटी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगा। यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स खेल, स्टार स्पोर्ट्स 2 तमिल, और जियो सिनेमा पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

 मुकाबले की पूरी रिपोर्ट

  • कनक झा ने इज़ाक क्वेक से पिछली हार का बदला लेते हुए 2-1 (7-11, 11-10, 11-3) से जीत दर्ज की।

  • ब्रिट एरलैंड को मारिया शाओ से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

  • मिक्स्ड डबल्स में साथियान और शाओ की जोड़ी ने जीत दर्ज कर दिल्ली को 4-2 की बढ़त दिलाई।

  • यशांश मलिक ने पहले गेम में तीन गेम पॉइंट बचाकर शानदार वापसी की और लगातार दो गेम जीतकर अपनी पहली UTT जीत हासिल की।

  • श्रीजा अकुला ने निर्णायक मुकाबले में दिया चितले को कड़े संघर्ष में 2-1 से हराया।

प्लेयर्स ऑफ द टाई

  • इंडियन प्लेयर ऑफ द टाई: श्रीजा अकुला

  • फॉरेन प्लेयर ऑफ द टाई: मारिया शाओ

  • शॉट ऑफ द टाई: दिया चितले

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?