Live
ePaper
Search
Home > Sports > IND vs ENG 1st Test से पहले Rishabh Pant की भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस: “देश को खुश करने की जिम्मेदारी है हमारे कंधों पर”

IND vs ENG 1st Test से पहले Rishabh Pant की भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस: “देश को खुश करने की जिम्मेदारी है हमारे कंधों पर”

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:13 IST

IND vs ENG 1st Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर विचार साझा किए। उन्होंने न सिर्फ अपनी फिटनेस और जिम्मेदारी को लेकर बात की, बल्कि एयर इंडिया हादसे की पृष्ठभूमि में देश को खुश करने की बात भी कही।

“हर मैच में 200% देने की कोशिश करूंगा” – ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने कहा, “मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूं। मैदान पर मेरी कोशिश यही रहती है कि किसी भी रूप में टीम में योगदान दूं – फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो, विकेटकीपिंग या फील्डिंग।” उप-कप्तानी की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो जिम्मेदारी को बोझ नहीं बल्कि प्रेरणा मानते हैं। “मैच के दौरान मैं ये नहीं सोचता कि मैं उप-कप्तान हूं। मैं सिर्फ एक बल्लेबाज हूं जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है।”

शुभमन गिल और टीम की नई लीडरशिप पर

ऋषभ ने कप्तान शुभमन गिल के साथ अपने संबंधों को लेकर कहा: “हम दोनों के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है। हम दोस्त की तरह बात करते हैं और वही सहजता मैदान पर भी नजर आएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि टीम एक नई संस्कृति और माहौल बनाने की दिशा में काम कर रही है, जहां हर खिलाड़ी एक-दूसरे को सहयोग दे सके।

“एयर क्रैश ने सोच बदल दी”

जब पत्रकार ने पूछा कि क्या हाल ही में हुए Air India विमान हादसे से टीम पर कोई भावनात्मक असर पड़ा है, तो ऋषभ ने भावुक होते हुए कहा: “देश में जो कुछ हुआ है, वो दुखद है। ऐसे समय में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें और भारतवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें।” अपने पुराने सड़क हादसे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा: “मेरे एक्सीडेंट के बाद जब लोग मुझे वापस मैदान पर देखकर खुश होते हैं, तो वो मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा बनती है।”

इंग्लैंड की परिस्थिति, तकनीकी तैयारी और बैटिंग ऑर्डर

उन्होंने बताया कि इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए वे बॉल को लेट और बॉडी के करीब खेलना पसंद करते हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि
शुभमन गिल नंबर 4 और ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। नंबर 3 के लिए अभी चर्चा चल रही है।

शू बशीर और स्पिनर्स पर अटैक करने की रणनीति?

“यह सब मैच की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर मौका मिलेगा तो स्पिनर ही नहीं, तेज गेंदबाजों पर भी दबाव बनाएंगे। लेकिन जरूरी है कि हम कंडीशन का सम्मान करें और समझदारी से खेलें।”

युवा टीम लेकिन जीत का आत्मविश्वास

पंत ने कहा: “हम युवा जरूर हैं लेकिन लक्ष्य एक ही है — हर मैच जीतना। हम सिर्फ खुद की परफॉर्मेंस नहीं, पूरी टीम की जीत के बारे में सोचते हैं। टीम वर्क ही असली सफलता की कुंजी है।”

IND vs ENG 1st Test 2025: ऋषभ पंत की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बताती है कि भारतीय टीम भले ही युवा हो, लेकिन उनका आत्मविश्वास और इरादे मजबूत हैं। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने की राह आसान नहीं होगी, लेकिन टीम इंडिया इस चुनौती को एक नए जोश और ज़िम्मेदारी के साथ स्वीकार करने के लिए तैयार है।

Team India Head Coach: गैरी कर्स्टन से लेकर राहुल द्रविड़ तक…भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, जानें कैसा रहा है पिछले पांच कोच का सफर

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?