Live
ePaper
Search
Home > Sports > Delhi GM Open 2025: राउंड 9 में अभिजीत गुप्ता की जीत, खिताब के बेहद करीब

Delhi GM Open 2025: राउंड 9 में अभिजीत गुप्ता की जीत, खिताब के बेहद करीब

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:12 IST

Delhi GM Open 2025: भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने 21वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट (दिल्ली जीएम ओपन) 2025 के राउंड 9 में बेलारूस के जीएम मिखाइल निकितेंको को हराकर टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली है। अब गुप्ता के पास 9 में से 8 अंक हैं, और वे खिताब की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Delhi GM Open 2025:  टॉप बोर्ड पर गुप्ता की आक्रामक बाज़ी

टूर्नामेंट के सबसे चर्चित मुकाबले में, सफेद मोहरों से खेलते हुए, अभिजीत गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी निकितेंको को एक तेज़ और रणनीतिक मुक़ाबले में मात दी। इस जीत ने गुप्ता को 8 अंकों के साथ लीडरबोर्ड पर शीर्ष पर पहुँचा दिया, जबकि निकितेंको अब 7 अंकों के समूह में शामिल हो गए हैं।

Delhi GM Open 2025:   बराबरी पर खत्म हुए कई मुकाबले

  • अर्मेनिया के जीएम ममिकॉन घरीब्यान और भारत के जीएम एसएल नारायणन के बीच मैच ड्रॉ रहा, दोनों के 7-7 अंक।

  • वियतनाम के जीएम Nguyen Van Huy और भारत के जीएम दिप्तायन घोष के बीच भी मैच ड्रॉ रहा।

  • स्वीडन के जीएम विटाली सिवुक और आईएम नितिन एस ने भी अंक साझा किए।

इन सभी खिलाड़ियों के अब 7 अंक हैं और वे अब भी शीर्ष 3 में शामिल होने की होड़ में हैं।

Delhi GM Open 2025:  समांत और आरोण्यक घोर्ष की ऊंची छलांग

जीएम आदित्य एस समांत ने बेलारूस के जीएम एलेक्से अलेक्जांड्रोव को हराकर 7.5 अंक हासिल किए। वहीं, आईएम आरोण्यक घोष ने आईएम शरणार्थी वीरेश को हराकर 7.5 अंक तक पहुँचे। ये दोनों खिलाड़ी अब सिर्फ आधा अंक पीछे हैं।

UTT 2025: जयपुर पैट्रियट्स पहली बार यूटीटी फाइनल में, श्रीजा अकुला और यशांश मलिक की शानदार जीत

Delhi GM Open 2025:  अंतिम राउंड से पहले स्थिति

खिलाड़ी अंक
अभिजीत गुप्ता 8
आदित्य समांत 7.5
आरोण्यक घोष 7.5
अन्य (6 खिलाड़ी) 7

Delhi GM Open 2025: टॉप हाफ में अन्य खिलाड़ियों की मजबूती

  • जीएम लुका पैचाडज़े,

  • आईएम मनीष एंटो क्रिस्टियानो एफ,

  • जीएम दीपन चक्रवर्ती — इन सभी ने भी महत्वपूर्ण जीत दर्ज की और खुद को शीर्ष आधे में बनाए रखा।

Delhi GM Open 2025:  टूर्नामेंट का स्केल और पुरस्कार राशि

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 20 से अधिक देशों के 2,500 से ज्यादा खिलाड़ियों की भागीदारी से ऐतिहासिक बन गया है। इसमें 24 ग्रैंडमास्टर्स खेल रहे हैं और कुल ₹1.21 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जा रही है।

Delhi GM Open 2025:  कैटेगरी C में भी रोमांच चरम पर

कैटेगरी C, जिसमें 1,250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, अब अंतिम चरण में है। इसका अंतिम राउंड शनिवार, 14 जून को होगा। इस वर्ग में ₹35 लाख की पुरस्कार राशि है, जिसमें से विजेता को ₹4 लाख मिलेंगे।

Delhi GM Open 2025:  अब फाइनल राउंड की घड़ी

अब सभी की निगाहें होंगी कि क्या अभिजीत गुप्ता चौथी बार दिल्ली जीएम ओपन का खिताब जीतेंगे, या फिर समांत और घोष जैसी युवा प्रतिभाएं बड़ा उलटफेर करेंगी।

UTT 2025: जयपुर पैट्रियट्स पहली बार यूटीटी फाइनल में, श्रीजा अकुला और यशांश मलिक की शानदार जीत

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?