Live
ePaper
Search
Home > Sports > Viral Video: महिला अंपायर ने दिया ऑउट तो चला दिया बल्ला… R Ashwin का भयंकर गुस्सा देख फैंस के उड़े होश

Viral Video: महिला अंपायर ने दिया ऑउट तो चला दिया बल्ला… R Ashwin का भयंकर गुस्सा देख फैंस के उड़े होश

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:09 IST

India News (इंडिया न्यूज), R Ashwin Angry: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके आर अश्विन इस समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उनका गुस्सा अक्सर मैदान पर देखने को मिला और एक बार फिर उनका गुस्सा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला है। स्टार स्पोर्ट्स तमिल ने इसका एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि अश्विन अंपायर से नाराज हैं क्योंकि अंपायर ने उन्हें आउट दिया था। फैन्स भी वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चलिए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

अश्विन को गुस्सा क्यों आया?

दरसल बीते रविवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीजंस के बीच मैच खेला गया। इस ग्रुप स्टेज मैच में अश्विन बतौर ओपनर खेलने उतरे। वैसे तो अश्विन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने पारी की शुरुआत की। खैर, वह 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन वह अपने विकेट से खुश नहीं थे।

अश्विन इस गेंद पर स्वीप खेलना चाहते थे लेकिन गेंद मिस हो गई और उनके पैड पर जा लगी। अंपायर ने उंगली उठाकर आउट दे दिया, लेकिन अश्विन तुरंत अंपायर के पास गए और उन्हें कुछ समझाने लगे। अंपायर ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और आगे बढ़ गए।

गुस्से में मारा बल्ला!

जब अंपायर ने उनकी बात नहीं सुनी तो अश्विन का गुस्सा और भी बढ़ गया। वह अपने आउट से खुश नहीं थे। मैदान से बाहर जाते समय वह क्रीज की तरफ देख रहे थे, तभी गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला उठाया और अपने पैड पर जोर से मारा।

‘हमें फंसाया गया, जबकि हमने…’, बेंगलुरु भगदड़ पर RCB ने खटखटाया कर्नाटक HC का दरवाजा, 11 मौतों का इन्हें ठहराया जिम्मेदार

मैच की स्थिति

इस मैच में अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम सिर्फ 93 रन पर ऑल आउट हो गई। ऐसाकिमुथ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। साई किशोर ने 2 और एम मथिवनन ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कराईकुडी कालाई ने 11.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। तुषार रहेजा ने नाबाद 65 रन बनाए।

अंबाला के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल चलाने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लिया संज्ञान, खेल मंत्री गौरव गौतम से की बात, जल्द चालू होगा स्विमिंग पूल

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?