The Bra City: दुनिया भर में हजारों तरह की परंपराएं हैं जिन्हे लोग बड़ी शिद्दत से फॉलो करते आ रहे हैं। और ये ऐसी परंपराएं हैं जो बरसों से चलती आए रही है। कभी आस्था के नाम पर तो कभी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए लोग ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। कहीं अपने पूर्वजों के मरने पर महिलाएं उंगलियां काट देती हैं, तो कहीं लड़कियों को शादी के बाद 7 दिनों तक बिना कपड़ों के रहना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस एक परंपरा ने एक देश के पर्यटन को बढ़ा दिया है, जिसे महिलाएं खुशी-खुशी करती हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने का इंतजार करती हैं।
जानिए अनोखी परंपरा के बारे में
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज़ीलैंड में सेंट्रल ओटागो कार्डोना नाम की एक जगह है यहां लड़कियाँ मन्नत मांगते हुए अपनी ब्रा उतारकर लोहे के तारों पर लटका देती हैं। बताया जा रहा है कि ये यह परंपरा उस इलाके में सालों से चली आ रही है, इसलिए लोग अब इसे आस्था से जोड़ने लगे हैं। इस बात की जानकारी नहीं है कि कपड़े उतारने से मुराद पूरी होती है या नहीं। लेकिन वहां की महिलाएँ और वहां पर्यटक के तौर पर जाने वाले लोग इसे निभाते हैं। अधिकतर लोग तो सीर्फ इस परंपरा को फॉलो करने के लिए ही वहां जाते हैं।
ब्रा उतारने से क्या पूरी होती है मन्नत
आपको बताते चलें कि इस अनोखी परंपरा और मान्यता के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि इसकी शुरुआत 1999 में तब हुई जब किसी ने लोहे की तार की बाड़ पर चार ब्रा लटकी देखीं। उसके बाद, लोग इसे मन्नत वाली जगह समझकर एक-एक करके ऐसा ही करने लगे। आलम यह था कि कुछ ही देर में बाड़ पर इतनी ब्रा लटक गईं कि लोग इस जगह को देखने आने लगे और सोचने लगे कि यहां ऐसा क्या है कि यहां आते ही लड़कियां अपने अंदरूनी कपड़े उतारकर टांग देती हैं? बताया जा रहा है कि यहां की सरकार ने इस अजीबोगरीब परंपरा को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। राहत की बात यह है कि महिलाएं इसे किसी दबाव में नहीं, बल्कि खुशी-खुशी करती हैं।