Live
ePaper
Search
Home > International > सेना के हाथ नेपाल की कमान, आपे से बाहर हुए Gen Z, PM-राष्ट्रपति आवास तक फूंक डाला

सेना के हाथ नेपाल की कमान, आपे से बाहर हुए Gen Z, PM-राष्ट्रपति आवास तक फूंक डाला

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में Gen Z का आंदोलन अब हिंसक रूप धारण कर चुका है। जिसके चलते केपी ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं अब नेपाल की कमान सेना संभाले हुए है।

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 10, 2025 07:15:18 IST

Nepal Protest: नेपाल में Gen Z का विद्रोह अब बढ़ता जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता देब सोशल मीडिया पर  बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन का आज तीसरा दिन है। वहीं अब हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए सेना ने मंगलवार रात 10 बजे से पूरे देश की कमान अपने हाथ में ले ली है। इस दौरान नेपाली की सेना ने कहा कि मुश्किल समय का फायदा उठाकर कुछ उपद्रवी आम लोगों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। नेपाल के युवाओं में इतना आक्रोश भरा हुआ है कि हिंसा और भी ज्यादा भड़कती जा रही है। लूटपाट और आगजनी जैसी वारदातें सामने आ रही हैं। सेना का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।

दुम दबाकर भागे केपी ओली 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखते हुए केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने काठमांडू छोड़ दिया है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने केपी ओली के निजी आवास, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में भी आग लगा दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 400 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं।

बदलते नजर आए Trump के सुर, अपने ही बिछाए जाल से बाहर निकलने की कोशिश; PM Modi से करेंगे बातचीत

पूर्व प्रधानमंत्रियों पर टूटी आफत 

इतना ही नहीं कल आंदोलनकारियों ने नेपाल के तीन प्रधानमंत्रियों, शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खलान और पुष्प कमल दहल प्रचंड के घरों को भी फूंक दिया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खलान की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार अपने घर में लगी आग में गंभीर रूप से झुलस गईं हैं। जिसके बाद उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसी दौरान, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की उनके घर में पिटाई की गई, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?