China SCO
Prime Minister Narendra Modi Address: चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग परिषद (SCO समिट 2025) में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आतंकवाद के बहाने पाकिस्तान की जमकर खबर ली। SCO के सदस्यों के सत्र में संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद वैश्विक स्तर पर बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी देश के विकास का आधार सुरक्षा, शांति और स्थिरता है। ऐसे में आतंकवाद केवल किसी किसी देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है।
पीएम ने कहा कि भारत ने आतंकवाद से लड़ाई में एकता पर ज़ोर दिया है, क्योंकि कोई भी देश कोई समाज, कोई नागरिक दशहत की स्थिति में खुद को सुरक्षित मसहूस नहीं कर सकता है। पीएम ने मंच से कहा कि भारत ने अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहलसंयुक्त सूचना अभियान की अगुवाई करके की। इतना ही नहीं भारत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज़ भी उठाई। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्वकि समर्थन के लिए ऐसे देशों का शुक्रिया भी अदा किया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला ऐसे देशों के लिए खुली चुनौती था, जो मानवता में विश्वास रखते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठना स्वाभाविक है। पीएम मोदी ने सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन किसी भी देश को स्वीकार्य हो सकता है। हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होंगे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर हमला बोला। हैरत की बात यह है कि इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 40 साल से भारत आतंक की पीड़ा को झेल रहा है। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमने हाल ही में आतंकवाद का घिनौना रूप देखा। पीएम ने ऐसे लोगों का जिक्र किया जो भारत के साथ खड़े थे। साथ ही ऐसे देशों का शुक्रिया भी किया। पीएम ने समिट के सफल आयोजन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बधाई दी और साथ की भव्य स्वागत के लिए आभार। इस मौके पर उन्होंने उज़्बेकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस बधाई दी।
Bengaluru (Karnataka) [India], September 19 (ANI): Swami Nischalananda of the Vishwa Vokkaliga Maha Sansthan Math…
PNNNew Delhi [India], September 19: Navratri is one of the most celebrated festivals in India,…
Thiruvananthapuram (Kerala) [India], September 19 (ANI): Kerala Minister for General Education and Labour, Vasudevan Sivankutty,…
BusinessWire IndiaBoston (Massachusetts) / Edison (New Jersey) [US], September 19: L&T Technology Services (BSE: 540115,…
Hyderabad (Telangana) [India], September 19 (ANI): The Hyderabad police have registered a case against an…
VMPLNew Delhi [India], September 19: PharmaHopers has levelled up its B2B pharma portal and made…