Delhi me kal ka mausam
Delhi Ncr Weather: अब धीरे-धीरे देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है, कहीं बारिश, कहीं तूफान, तो कहीं भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन, बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि पहाड़ों में जान-माल का जबरदस्त नुकसान हुआ है. वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो विभाग ने यूपी, बिहार और झारखंड में भीषण बारिश, तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस बीच, आईएमडी ने 11 सितंबर 2025 तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.
लगातार बारिश के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भीषण गर्मी लौटने वाली है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और सूरज आग उगलने के लिए पूरी तरह तैयार है. मालूम हो कि इस मानसून में दिल्लीवासियों को झमाझम बारिश देखने को मिली है. अगर दिल्ली में कल 11 सितंबर 2025 के मौसम की बात करें तो विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कुतुब मीनार, दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, चांदनी चौक समेत कई जगहों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, अगर एनसीआर की बात करें तो विभाग ने गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.
अगस्त का महीना बीत चुका है लेकिन बारिश कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, बीते दिन पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. अगर यूपी में कल के मौसम की बात करें तो विभाग ने लखनऊ, कानपुर, देवरिया गोरखपुर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 और 13 को, ओडिशा में 11 को, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड तथा मणिपुर में 12-16 को, असम और मेघालय में 13-16 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
VIDEO SHOWS: NEXT GEN ATP FINALS ROUND ROBIN HIGHLIGHTS SHOWS: JEDDAH, SAUDI ARABIA (DECEMBER 18,…
Rome (dpa) – US actor Kevin Spacey is set to return to screens this year…
New Delhi [India], December 18: Scaffolding has always been an essential part of construction, providing…
Haridwar-based tour operator launches affordable 9-night sacred circuit with lucky draw offering four free packages…
Surat (Gujarat) [India], December 16: The young badminton player of Surat, Vivaan Shah, has once…
(This story has been refiled to correct the caption in the images) By Steve Gorman…