Live
ePaper
Search
Home > State > Delhi > दिल्ली में अभी सताएगी गर्मी या फिर बरसेंगे बदरा, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

दिल्ली में अभी सताएगी गर्मी या फिर बरसेंगे बदरा, घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल

Weather Forecast: लगातार बारिश के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भीषण गर्मी लौटने वाली है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और सूरज आग उगलने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 10, 2025 22:14:05 IST

Delhi Ncr Weather: अब धीरे-धीरे देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है, कहीं बारिश, कहीं तूफान, तो कहीं भीषण गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सितंबर का महीना शुरू हो चुका है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन, बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि पहाड़ों में जान-माल का जबरदस्त नुकसान हुआ है. वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो विभाग ने यूपी, बिहार और झारखंड में भीषण बारिश, तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस बीच, आईएमडी ने 11 सितंबर 2025 तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.

बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक महीने का वेतन, सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों से भी की सहयोग की अपील

दिल्ली-एनसीआर में आग उगलेगा सूरज

लगातार बारिश के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भीषण गर्मी लौटने वाली है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा और सूरज आग उगलने के लिए पूरी तरह तैयार है. मालूम हो कि इस मानसून में दिल्लीवासियों को झमाझम बारिश देखने को मिली है. अगर दिल्ली में कल 11 सितंबर 2025 के मौसम की बात करें तो विभाग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कुतुब मीनार, दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, चांदनी चौक समेत कई जगहों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, अगर एनसीआर की बात करें तो विभाग ने गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.

यूपी, उत्तराखंड में कल 11 सितंबर 2025 को कैसा रहेगा मौसम?

अगस्त का महीना बीत चुका है लेकिन बारिश कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, बीते दिन पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. अगर यूपी में कल के मौसम की बात करें तो विभाग ने लखनऊ, कानपुर, देवरिया गोरखपुर समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अन्य राज्यों के मौसम की बात करें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 और 13 को, ओडिशा में 11 को, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड तथा मणिपुर में 12-16 को, असम और मेघालय में 13-16 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

फ्रांस में क्यों सड़कों पर उतरे लोग, लोगों की क्या-क्या हैं मांगे? राष्ट्रपति मैक्रों देंगे इस्तीफा…फिर से होगा चुनाव!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?