Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यानी मंगलवार को मतदान होने जा रहे हैं। वहीं चुनाव आयोग भी आज ही शाम तक नतीजे जारी कर देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें उपराष्ट्रपति के चुनाव में दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। वहीं सत्तारूढ़ दल यानी एनडीए की तरफ़ से सीपी राधाकृष्णन हैं और दूसरी ओर, INDIA गठबंधन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। अब इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इन दोनों में से जो भी जीत हासिल करेगा वो उपराष्ट्रपति की गद्दी पर विराजमान हो जाएगा।
समझिए चुनावी समीकरण
आपके लिए जानना जरूरी है कि लोकसभा में 542 और राज्यसभा में 239 सांसद हैं। दोनों सदनों में कुल 781 सांसद हैं। सांसदों की कुल संख्या के हिसाब से किसी भी उम्मीदवार को जीतने के लिए कुल 391 वोटों की ज़रूरत होगी। लेकिन अगर नवीन पटनायक की बीजेडी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को हटा दिया जाए, तो बचे हुए सांसदों की कुल संख्या घटकर 770 रह जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता देने इन दोनों ने खुद को चुनाव से बाहर रखने का फैसला किया है। वहीं जिसके पास बहुमत होगा वही इस गद्दी का हकदार होगा।
सोशल मीडिया बैन पर Gen Z का रौद्र रूप, 20 लोगों ने गंवाई जान, ओली सरकार से मनवा ली बात
कौन जीतेगा चुनाव?
दरअसल एक उम्मीदवार को जीतने के लिए कुल 386 वोट चाहिए। एनडीए के पास कुल 425 सांसद हैं। वहीं अगर जगन रेड्डी की पार्टी का समर्थन भी जोड़ दें, तो यह संख्या 436 हो जाती है। वहीं, इंडिया ब्लॉक के पास 324 सांसद हैं। यानी दोनों के बीच 112 वोटों का अंतर है। इस दौरान ध्यान रखना जरूरी है कि इस समय स्वाति मालीवाल, गिरधारी लाल यादव समेत 10 निर्दलीय सांसद अपनी पार्टी से अलग-थलग हैं, जिनका वोट किस तरफ जाएगा इसका पता नहीं है।
Vice President Election 2025 के कब आएंगे नतीजे? कौन-कौन कर सकता है वोट; यहां जानें सबकुछ