Live
ePaper
Search
Home > India > Pune Metro Phase 2: महाराष्ट्र में यातायात जाम से मिलेगी राहत, इस शहर में मेट्रो के विस्तार को मिली हरी झंडी

Pune Metro Phase 2: महाराष्ट्र में यातायात जाम से मिलेगी राहत, इस शहर में मेट्रो के विस्तार को मिली हरी झंडी

Metro Phase 2 Construction in Pune: महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 के विस्तारित मार्ग (स्वारगेट से कात्रज कॉरिडोर) पर दो नए मेट्रो स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये स्टेशन बालाजीनगर और बिबवेवाडी में बनाए जाएंगे।

Written By: shristi S
Last Updated: September 3, 2025 16:36:44 IST

Ajit Pawar on Pune Metro Phase 2: महाराष्ट्र के पुणे शहर के नागरिकों के लिए सार्वजनिक परिवहन को और सुलभ व आधुनिक बनाने की दिशा में एक अहम फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना के फेज़-2 (pune Metro Phase 2) के विस्तारित मार्ग स्वरगेट से कटराज तक दो नए मेट्रो स्टेशन बनाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। ये स्टेशन बालाजीनगर और बिबवेवाड़ी में बनाए जाएंगे। इस निर्णय से न केवल पुणे के दक्षिणी हिस्से में मेट्रो की पहुंच आसान होगी, बल्कि शहर की यातायात समस्या को भी काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

कैबिनेट की हरी झंडी

राज्य मंत्रिमंडल की हाल ही में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया, जहां इसे सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी गई। प्रस्ताव में बताया गया कि दोनों स्टेशनों के निर्माण पर 683.11 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय आएगा। इस राशि को लेकर राज्य सरकार ने सैद्धांतिक मंज़ूरी भी प्रदान कर दी है।

वित्तीय ढांचा

इस परियोजना के लिए आवश्यक अतिरिक्त लागत का वितरण इस प्रकार किया गया है –

  • पुणे नगर निगम : 227.42 करोड़ रुपये
  • ईआईबी द्विपक्षीय ऋण : 341.13 करोड़ रुपये
  • राज्य सरकार (करों हेतु) : 45.75 करोड़ रुपये
  • राज्य सरकार का ब्याज-मुक्त द्वितीयक ऋण : 68.81 करोड़ रुपये

इस वित्तीय प्रबंधन से परियोजना को बिना किसी बड़े अवरोध के आगे बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है।

क्या हैं अजित पवार की भूमिका?

इस फैसले के पीछे उपमुख्यमंत्री और पुणे ज़िले के पालक मंत्री अजित पवार (ajit pawar) की लगातार कोशिशें अहम रही हैं। उन्होंने लंबे समय से पुणे के दक्षिणी इलाकों में मेट्रो की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया था। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज यह परियोजना आगे बढ़ाने का रास्ता तैयार हो गया है।

पुणे के नागरिकों को लाभ

नए स्टेशनों के निर्माण से बालाजीनगर और बिबवेवाड़ी क्षेत्रों के नागरिकों को मेट्रो कनेक्टिविटी का सीधा लाभ मिलेगा। वर्तमान में यह क्षेत्र सड़क यातायात की भीड़भाड़ से जूझते हैं। मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद लोगों को न केवल समय की बचत होगी बल्कि पर्यावरण-अनुकूल और तेज़ सफर का अनुभव भी मिलेगा।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?