CP Radhakrishnan VP Win: एनडीए के कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को हराया। बता दें, सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं। NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से दावा किया गया कि 14 सांसदों ने क्रॉसवोटिंग की।
उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छी चुनौती दी। हालाँकि, उनकी संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही। इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की आवश्यकता थी, जिसे NDA कैंडिडेट ने आसानी से हासिल कर लिया। आज (मंगलवार) को हुए चुनाव में 767 सांसदों ने वोट डाले। इनमें से 15 वोट अमान्य रहे। इस चुनाव में कुल 782 सांसदों को मतदान देने का अधिकार था।
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर मरहम, PM मोदी ने किया 1500 करोड़ की मदद का ऐलान
सीपी राधाकृष्णन को PM मोदी और सीएम योगी ने बधाई
बता दें, उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा-थिरु सी.पी. राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी होने पर बधाई। उनका जीवन सदैव समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को मजबूत बनाने के लिए समर्पित रहा है। मुझे यकीन है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को सुदृढ़ करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
Congratulations to Thiru CP Radhakrishnan Ji on winning the 2025 Vice Presidential election. His life has always been devoted to serving society and empowering the poor and marginalised. I am confident that he will be an outstanding VP, who will strengthen our Constitutional…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई देते हुए लिखा- ‘सी. पी. राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई! सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ।
Congratulations to Shri C. P. Radhakrishnan on being elected as the Vice President of India! Your decades of rich experience in public life will contribute significantly to the nation’s progress. I extend my best wishes to you for a successful and impactful tenure.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 9, 2025
सीएम योगी ने क्या लिखा?
वहीँ, सीएम योगी ने एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्ण की जीत पर बधाई देते हुए लिखा कि ‘भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर NDA के प्रत्याशी श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई! भारत के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव राष्ट्र की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।
भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर NDA के प्रत्याशी श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई!
राष्ट्र के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ प्रतिबद्धता और समृद्ध अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा।@CPRGuv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 9, 2025