Live
ePaper
Search
Home > India > राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कहां भागने वाली थी ‘हत्यारी सोनम’? क्या था वो प्लान जो फेल हो गया, सुनकर दबोच लेगें घरवाले

राजा रघुवंशी की हत्या के बाद कहां भागने वाली थी ‘हत्यारी सोनम’? क्या था वो प्लान जो फेल हो गया, सुनकर दबोच लेगें घरवाले

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:27:01 IST

India News (इंडिया न्यूज), Meghalaya Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए दंपत्ति के मामले में पति राजा रघुवंशी की हत्या के चौंकाने वाले खुलासे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी ही पत्नी सोनम ने की थी। हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई है कि अपने पति राजा कुशवाह की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी भारत से शिलांग के रास्ते उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और फिर नेपाल भागने वाली थी।

अलग-अलग दिशाओं में भाग गए आरोपी

पुलिस सूत्रों की मानें तो शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सभी आरोपी अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह और अन्य तीन आरोपी अलग-अलग तरीकों से मध्य प्रदेश लौट आए, जबकि सोनम मेघालय के शिलांग से 1200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के लिए रवाना हो गई।

माथे में सिंदूर नहीं अपनी मौत भर रहे थे राजा रघुवंशी! शादी के इस वीडियो में ही सच्चाई बता रहा है सोनम का उदास चेहरा, देख उड़ जाएंगे होश

नेपाल भागने की तैयारी में थी सोनम

यह भी जानकारी सामने आई है कि वह यहां से गोरखपुर के रास्ते नेपाल भागने की तैयारी में थी। क्योंकि, गाजीपुर से गोरखपुर की दूरी महज 150 किलोमीटर थी। यानी सोनम महज दो घंटे का सफर तय करके भारत से नेपाल भागने वाली थी। मामला शांत होने के बाद राज कुशवाह भी नेपाल पहुंच गया होगा, जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की गई होगी। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह तो कुछ देर में ही पता चल जाएगा।

UP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, होगी 44 हजार होमगार्ड की भर्ती, जल्द ही शुरू की जाएगी आवेदन प्रक्रिया

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?