Live
ePaper
Search
Home > Health > आखिर क्या है Tomato Fever? खतरे में है आपके बच्चों की जान, जानें किस तरह फैलता है ये फीवर?

आखिर क्या है Tomato Fever? खतरे में है आपके बच्चों की जान, जानें किस तरह फैलता है ये फीवर?

How does tomato fever spread: बरसात का मौसम बच्चों के लिए कई तरह की बीमारियों का खतरा लेकर आता है। इस लिस्ट में टोमेटो फीवर भी शामिल है। यह छोटे बच्चों में ज्यादातर देखने को मिलता है।

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-09 14:35:47

Tomato Virus In Children : इस समय भारत में बरसात का मौसम चल रहा है। इस मौसम में कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है। टोमेटो फीवर भी इन्हीं में से एक बीमारी हैं। यह छोटे बच्चों में ज्यादातर देखने को मिलती है। इस बीमारी में शरीर पर लाल रंग के दाने निकल आते हैं, जो टमाटर की तरह दिखने लगते हैं। इस बीमारी का खतरा बरसात के मौसम में ज्यादा बढ़ जाता है। बरसात में नमी और गंदगी हर तरफ देखने को मिलती है। जिसके कारण मच्छर और वायरस का खतरा बढ़ जाता है। बच्चों में भी इस मौसम में इम्यूनिटी कम हो जाती है। जिसके कारण बच्चों में इस तरह की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए इन दिनों में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। 

टोमेटो फीवर के लक्षण 

  • सर्दी-जुकाम या वायरल बुखार
  • 101-103 डिग्री तक बुखार
  • शरीर पर लाल रंग के छाले
  • बच्चों को भूख न लगना
  • थकान, चिड़चिड़ापन और कमजोरी महसूस होना
  • जोड़ों में अकड़न
  • डिहाइड्रेशन की परेशानी
  • उल्टी और दस्त जैसी समस्या

Tomato Fever से बचाव

  • साफ-सफाई पर खास ध्यान 
  • बुखार होते ही बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं
  • संक्रमित बच्चे से दूरी बनाकर रखें 
  • गंदे पानी और गंदगी से दूर रहें
  •  पर्याप्त पानी और पौष्टिक डाइट 

Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?