बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिनकी लाइफ हमेशा सुर्ख़ियों में रही है। उनकी लाइफ में ऐसी कई मिस्ट्री हैं जिन्हें कोई समझ नहीं पाया। महानायक अमिताभ बच्चन से उनके अफेयर के किस्से कभी कम नहीं हुए। आज भी दोनों के बारे में कई बातें कही और सुनी जाती हैं। 80 के दशक में जब इनका नाम एक दूसरे से जुड़ रहा था तो हमेशा कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती थी कि सब चौंक जाते थे। ऐसा ही एक वाकया 22 जनवरी 1980 को हुआ था। इस दिन ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर की शादी हो रही थी। पूरी फिल्म इंडस्ट्री से कई लोगों को शादी में शरीक होने के लिए न्योता भेजा गया था। इनमें से एक नाम रेखा का भी था क्योंकि वो कपूर परिवार और नीतू दोनों के ही बेहद करीब थीं।
रेखा ने किया कुछ ऐसा, रोने लगीं जया
शादी में शरीक होने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी पत्नी जया के साथ पहुंचे। अमिताभ ने ऋषि और नीतू को शादी की बधाई दी तभी फंक्शन में रेखा की एंट्री हुई। सफेद साड़ी में सजी रेखा ने माथे पर लाल बिंदी लगा रही थी लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी सिंदूर से भरी मांग ने खींचा। अनमैरिड रेखा की मांग में सिंदूर देखकर सब चौंक गए। रेखा का ये अंदाज देखकर सबसे ज्यादा किसी को झटका लगा तो वो जया बच्चन थीं। स्टारडस्ट मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार, जया ने खुद को सँभालने की बहुत कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाईं। पार्टी में रेखा को सिंदूर लगाए देख वो सिर झुकाकर रोने लगीं। इस घटना का जिक्र रेखा पर लिखी गई किताब रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में भी किया गया है।
रेखा ने बताई थी ये वजह
इस पार्टी के बाद मीडिया गलियारों में रेखा के सिंदूर को अमिताभ बच्चन से जोड़कर कई कहानियां बनाई गईं। फिर रेखा ने सफाई देते हुए कहा कि वो किसी फिल्म की शूटिंग से डायरेक्ट ऋषि-नीतू की शादी में पहुंच गई थीं तो उन्हें कॉस्टयूम बदलने का टाइम ही नहीं मिला। सिंदूर और मंगलसूत्र बस फिल्म में उनके कॉस्टयूम का हिस्सा थे जिन्हें शादी में जाने से पहले वह उतारना भूल गई थीं। इस तरह बिन शादी रेखा के मंगलसूत्र और सिंदूर लगाने पर उठे सवाल कम हुए लेकिन अमिताभ से उनके रिश्ते की खबरें हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहीं।