Guess The Actor : आज हम बात कर रहे हैं महेश बाबू की, जो सिर्फ सिनेमा की दुनिया में नहीं बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. महेश बाबू साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दिल से इंसान भी हैं. फिल्मों में भारी रकम वसूलने वाले इस एक्टर की सबसे बड़ी खासियत है कि वे अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा समाज के कमजोर वर्ग के लिए दान कर देते हैं.
महेश बाबू का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ था. उनके पिता घट्टामनेनी शिव राम कृष्ण भी एक फेमस एक्टर थे. इसी वजह से महेश ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की और 9 फिल्मों में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया. हालांकि उनका लीड रोल में डेब्यू 1999 की फिल्म ‘राजा कुमारुडु’ से हुआ. इसके बाद से महेश ने साउथ इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई और वे आज साउथ इंडिया सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं.
हर साल 30 करोड़ का दान
महेश बाबू की कमाई की बात करें तो वे महज अपनी फिल्मों से ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के कामों के लिए भी जाने जाते हैं. TV 9 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सालाना करीब 30 करोड़ रुपये दान करते हैं. ये रकम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल होती है. उनका ये दान कार्य उनके फाउंडेशन और व्यक्तिगत पहल के तहत चलता है.
1,000 बच्चों की हो चुकी है मदद
महेश बाबू रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालन में भी एक्टिव हैं, जहां उन्होंने अब तक 1,000 से ज्यादा बच्चों की हार्ट सर्जरी का खर्च उठाया है. इसके अलावा, महेश ने आंध्र प्रदेश के बुरिपालम और तेलंगाना के सिद्दापुरम गांवों को गोद लेकर वहां के लोगों की मदद भी की है.
26 साल के अपने फिल्मी सफर में महेश बाबू ने कई हिट फिल्में दी हैं. अब वे एसएस राजामौली के साथ ‘SSMB29’ फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका बजट लगभग 1,000 करोड़ रुपये है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा उनके साथ मेन रोल में दिखेंगी. महेश बाबू का ये प्रोजेक्ट साउथ सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है.