Live
ePaper
Search
Home > Entertainment > I Love You! 18 साल छोटी आकृति ने सबके सामने किया अपने प्यार का इजहार, सुन पवन बोले- बाबू

I Love You! 18 साल छोटी आकृति ने सबके सामने किया अपने प्यार का इजहार, सुन पवन बोले- बाबू

Rise And Fall Viral Video: अशनीर ग्रोवर के नए शो 'राइज एंड फॉल' एकदम बिग बॉस की कॉपी करता नजर आ रहा है. इस शो में भी राशन और कैप्टेंसी के लिए टास्क होते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही टास्क घर में देखनो को मिला. जिसमें शो के कंटेस्टेंट पवन सिंह और आकृति नेगी नजर आ रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग लगातार बढ़ती जा रही है.

Written By: preeti rajput
Last Updated: 2025-09-11 10:32:02

Pawan Singh And Akriti Negi: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) और ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के इस नए शो ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. इस शो में भी सलमान खान (Salman Khan) के शो की तरह ही राशन और कैप्टेंसी के लिए टास्क होते हुए नजर आ रहे हैं. Rise And Fall के हर एपिसोड में ड्रामा के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिल रहा है. यह शो अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. 

आकृति नेगी ने पवन सिंह से किया प्यार का इजहार 

 इस शो के पहले सीजन में कई जबरदस्त सितारे देखने को मिल रह हैं. भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी इस सीजन का हिस्सा है. फिलहाल वह शो में पेंटहाउस में रह रहे हैं, इस शो में उनकी मुलाकात आकृति नेगी (Akriti Negi) से हुई, जहां उन्होंने आते ही उन्हें फिल्म का ऑफर भी दे डाला. शो में आने से पहले पवन सिंह पर कई आरोप लगे थे. पत्नी से लड़ाई और एक एक्ट्रेस की कमर छूने को लेकर काफी बवाल हुआ था. वहीं अब शो से उनके और आकृति नेगी के वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह और आकृति नेगी एक साथ टास्क करते नजर आ रहे हैं. इस टास्क के दौरान आकृति ने कुछ ऐसा बोला जिसे सुन सभी हैरान रह गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

इस शो में हुए एक टास्क में आकृति नेगी और पवन सिंह को एक साथ परफॉर्म करने का मौका मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टास्क में आकृति की आंखों पर चश्मा हुई है और उन्हें मदद लेकर टास्क पूरा करना है. लेफ्ट-राइट करते हुए उन्हें पूरा टास्क कंप्लीट करना है. इस दौरान पवन सिंह ने बड़ी मुश्किल से आकृति की मदद की. टास्क पूरा होने के बाद आकृति ने खुशी से पवन सिंह को आई लव यू कह दिया. जिसके जवाब में पवन ने कहा कि- अरे बाबू थैंक्यू सो मच बेटा, लव यू.  

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?