India News (इंडिया न्यूज), Preity Zinta: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ऐतिहासिक रहा, लेकिन पंजाब किंग्स और उसकी को-ओनर प्रीति जिंटा के लिए यह एक भावनात्मक हार का दिन था। 18 साल बाद RCB ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन पंजाब की टीम एक बार फिर खिताब की दहलीज़ पर आकर चूक गई। मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा मैदान में उतरीं तो उनके चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी। सफेद कुर्ता, लाल दुपट्टा और सलवार पहने प्रीति की आंखें नम थीं और उनका चेहरा मायूस। वे भावुक होकर खिलाड़ियों से मिलती रहीं, उन्हें हौसला देती रहीं, लेकिन उनके मन की पीड़ा कैमरों से छिप नहीं पाई।
प्रीति जिंटा को देख फैंस का टूटा दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियोज़ में फैंस ने उनकी इस हालत को देखकर गहरी संवेदना जताई। कई लोगों ने लिखा कि प्रीति जिंटा का दुख देखकर दिल टूट गया। एक यूज़र ने लिखा, “2014 के बाद एक बार फिर प्रीति की आंखों में आंसू देखे, ये टीम के लिए उनके सच्चे प्यार को दिखाता है।” वहीं, किसी ने कहा, “भाई, ये भी तो 18 साल से इंतजार कर रही हैं।” प्रीति जिंटा 2008 से ही पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं और हर सीज़न में मैदान में उनकी मौजूदगी टीम के लिए ऊर्जा का काम करती है। 2014 में भी जब पंजाब की टीम फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी, तब भी प्रीति का टूटना सभी ने देखा था।
Our queen Preity Zinta , feeling sad for her 😢 pic.twitter.com/3ga8dZyZ87
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) June 3, 2025
RCB के लिए ये जीत 18 साल की तपस्या
जहां RCB के लिए यह खिताबी जीत 18 साल की तपस्या का फल रही, वहीं पंजाब किंग्स और उसके चाहने वालों के लिए एक और अधूरा सपना साबित हुई। हालांकि इस हार के बीच भी प्रीति ने अपनी गरिमा बनाए रखी और खिलाड़ियों को हौसला देते हुए मैदान से विदा लीं। इधर, प्रीति जिंटा एक बार फिर बॉलीवुड में भी वापसी की तैयारी कर रही हैं। वह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं।