Live
ePaper
Search
Home > Entertainment > ‘तू माटी का लाल…’ 18 साल का सूखा हुआ खत्म, RCB की जीत पर खुशी से झूमे सितारे, विराट कोहली का ‘राग रहे अलाप’

‘तू माटी का लाल…’ 18 साल का सूखा हुआ खत्म, RCB की जीत पर खुशी से झूमे सितारे, विराट कोहली का ‘राग रहे अलाप’

Written By:
Last Updated: July 17, 2025 13:26:49 IST

India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025:  विराट कोहली का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल कप जीतते देखने का 18 साल लंबा इंतजार ही नहीं है, जिसने प्रशंसकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं, बल्कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी काफी भावुक नजर आईं, जब आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती। विराट कोहली को पहली बार इतना इमोशनल देखा गया। उन्हें इस तरह देख अनुष्का शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ। विराट कोहली के मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का से मुलाकात की और वो उनसे गले मिलकर रोने लगे। जिसके बाद बॉलीवुड से लेकर साउथ के सितारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई सेलेब्रिटीज ने विराट कोहली की टीम पर प्यार बरसाया है।

RCB की जीत पर खुशी से झूमे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह जो खुद क्रिकेट के बड़े फैन हैं और विराट कोहली के भी बड़े फैन हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर आरसीबी की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स एक जैसे उत्साह के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। यह रिएक्शन उस समय का है, जब आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने मार्कस स्टोइनिस को आउट किया था। इस फोटो को शेयर करते हुए रणवीर ने बस इतना ही लिखा, “यह सब कुछ है”, यानी यह पल उनके लिए किसी सपने जैसा था। इसके बाद रणवीर ने आरसीबी की पहली जीत का जश्न मनाया। उन्होंने विराट कोहली की एक फोटो शेयर कर 18 साल के लंबे इंतजार और 18 साल तक एक ही टीम का हिस्सा होने के लिए उनकी तारीफ की।

‘सबसे बुरे समय में भी…’,जीत के बाद किंग कोहली ने अपने पहले ही पोस्ट में कही ऐसी बात, सुन नम हो गई हर RCB  फैन की आंख

अल्लू अर्जुन ने ऐसे जताई ख़ुशी

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने भी आरसीबी की जीत का जश्न मनाया। पुष्पा भाऊ उर्फ ​​अल्लू अर्जुन ने अपने 11 साल के बेटे का इमोशनल वीडियो शेयर किया। एक्टर के 11 साल के बेटे अयान अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली की जीत से बेहद खुश हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। विराट कोहली की जीत के बाद क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 साल के अयान ने अपने लिविंग रूम में मैच देखने के बाद अपने सिर पर पानी डाला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

रश्मिका मंदाना ने मनाया जश्न

जब पुष्पा भाऊ ने आरसीबी की जीत का जश्न मनाया तो श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना भी पीछे नहीं रहने वाली थीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘यह जीत जैसा महसूस हो रहा है।’

विक्की कौशल हुए खुशी से गदगद

18 साल का इंतजार खत्म हुआ आरसीबी की शानदार जीत के बाद विक्की कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली की कई तस्वीरें शेयर कीं और कई कैप्शन लिखे, जो उनकी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। विक्की कौशल ने मैदान पर भावुक विराट कोहली की फोटो शेयर कर लिखा, ‘वह शख्स जिसने खेल के लिए अपना सब कुछ दे दिया। मैं इस पल का कई सालों से इंतजार कर रहा था।’ ऐक्टर ने इस पोस्ट पर अपनी फिल्म छावा का एक गाना भी पोस्ट किया है।

मैच के बीच में फूट-फूट कर रोने लगे विराट कोहली, देख विपक्षी टीम भी हुआ भावूक, वीडियो हो रहा है वायरल

Tags:

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?