Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर ‘Go Music Go’ पर किया गया दिल छू लेने वाला देशभक्ति गीत (Desh Bhakti Geet) ‘देश मेरा’ इस गाने में दीपक शर्मा, ऋतिक शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनस खान, सागर सेजवाल, उवेश नवाब, आयुष, फैजान खान, पियूष गर्ग, योगेश मिगलानी, दीपांशु मिगलानी, विनय सैनी और सोम पंत शामिल हैं। महिला कलाकारों की बात करें तो इसमें तनुजा ठाकुर और खुशबू हैं।और यह गाना देश मेरा’ गाना नहीं हैं, बल्कि वीर जवानों के साहस और बलिदान की कहानी है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘Go Music Go’ लेकर आया है जोश और गर्व से भरपूर गीत ‘देश मेरा’।
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर ‘Go Music Go’ लेकर आया है जोश और गर्व से भरपूर देशभक्ति गीत ‘देश मेरा’, लोगों के मन में देश प्रेम जगा रहा हैं। इस गाने के निर्देशक और निर्माता नीरज शर्मा हैं। गायक आर.के. अठवाल की दमदार आवाज, एम.पी. अठवाल का कर्णप्रिय संगीत और अनुराग डिक्का की बेहतरीन धुन ने इसे खास बना दिया है। इसके बोल मनप्रीत बहिया ने लिखे हैं, जो मातृभूमि के लिए प्रेम और बलिदान की भावना को दिल से महसूस करते हैं।
वीरों के जज़्बे को सलाम
इस देशभक्ति गीत (Desh Bhakti Geet) ‘देश मेरा’ में कई कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए हैं। “मेल एक्टर” में दीपक शर्मा, ऋतिक शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनस खान, सागर सेजवाल, उवेश नवाब, आयुष, फैजान खान, पियूष गर्ग, योगेश मिगलानी, दीपांशु मिगलानी, विनय सैनी और सोम पंत शामिल हैं। महिला कलाकारों में तनुजा ठाकुर और खुशबू हैं। गाने की पंक्तियां – “चाहे हो जाऊं शहीद या जाऊं हो कुर्बान, एक जिंदगी थी जो लिख दी देश के नाम” – सुनते ही दिल में गर्व, जोश और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा जाग उठती है।
देशभक्ति की सच्ची भावना
देशभक्ति गीत (Desh Bhakti Geet) ‘देश मेरा’ गाना नहीं हैं, बल्कि वीर जवानों के साहस और बलिदान की कहानी है। पंक्तियां “लहू से लुहान हो चाहे मेरा जिस्म, लड़ूंगा फिर भी मुझे तेरी कसम” हमें यह याद दिलाती हैं कि सच्चा देशभक्त कठिन से कठिन हालात में भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह गीत हमें उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने अपनी जान देश के नाम कर दी। डीओपी और एडिटर दीवेश माथुर ने इसे बेहतरीन तरीके से फिल्माया है, जो देखभक्ति की भावनाओं और गहराई से जोड़ता है